भारत और इंग्लैंड के बीच 8 मैच के दौरे का ऐलान, अचानक बदला जाएगा कप्तान, इन 27 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 8 मैच के दौरे का ऐलान, अचानक बदला जाएगा कप्तान, इन 27 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 मुकाबले शुरू हो चुके हैं, भारत का पहला मैच गुरुवार 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक भारत अपने घर में इंग्लिश टीम के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेलने जा रहा है।

कुल 8 मैच दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे। ऐसे में इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। यह सवाल हर किसी के मन में होगा। ऐसे में चलिए इस सवाल का जवाब देते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ लंबी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए कुल 27 क्रिकेटरों का चयन किया जाएगा। कौन होंगे ये खिलाड़ी, आइए आपको विस्तार से बताते हैं

IND vs ENG के बीच खेले जाएंगे 8 मैच

  • BCCI ने 2024-2025 के घरेलू सीजन के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
  • भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी और टीम इंडिया इस टीम के साथ 3 टी20 मैच भी खेलेगी।
  • टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। फिर 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज आएगी।
  • उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, जहां वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। दोनों रेड बॉल टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत होगी।

3 वनडे और 5 टी20

  • टीम इंडिया की इंग्लैंड के(IND vs ENG ) साथ व्हाइट बॉल सीरीज नए साल के आगमन के साथ ही शुरू हो जाएगी।
  • दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें इंग्लैंड पांच टी20 और तीन वनडे के लिए भारत का दौरा करेगा।
  • इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी को खत्म होगा।
  • करीब 3 हफ्ते के अंदर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।
  • इन सभी आठ मैचों की मेजबानी आठ अलग-अलग मैदानों को सौंपी गई है।
  • अगर इन मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो इसे नीचे देखा जा सकता है। यह कुछ इस तरह हो सकती है।

IND vs ENG: इन 27 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वनडे: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

टी20: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश दयाल।

ये भी पढ़ें : ‘उसकी चिंता छोड़ो वो बादशाह है…’, सुपर-8 में विराट कोहली को चने की झाड़ पर चढ़ा रहा ये अफ्रीकी खिलाड़ी, दिया ऐसा बयान

bcci team india England Cricket Team Ind vs Eng Team india Schedule