IND vs ENG: 'दूल्हे का सेहरा सुहाना...' प्रैक्टिस मैच में जीतने के बाद 'Chill' करते नजर आए भारतीय खिलाड़ी

Published - 04 Jul 2022, 01:17 PM

IND vs ENG

भारतीय टीम (IND vs ENG) इंग्लैंड के खिलाफ सात जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों में जुट गई है। जहां टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, वहीं युवा खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच में जीत हासिल करने के बाद टी20 मुकाबले के तैयार हो चुकी है।

पहला टी20 मुकाबला खेलने से पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी मस्तीभरे मूड में नजर आए। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सभी खिलाड़ी चिल करते नजर आ रहे हैं।

IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाड़ी आए अक्षय कुमार का गाना गाते नजर

IND vs ENG

टीम इंडिया के खिलाड़ी दो प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी टीम बस में बैठे हुए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का गाना दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में टीम इंडिया के ईशान किशन, अवेश खान, युजवेंद्र चहल समेत अन्य खिलाड़ी गाना गाते नजर आ रहे हैं।

IND vs ENG: दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने की जीत हासिल

Team India vs Northamptonshire

रविवार को भारतीय टीम ने प्रैक्टिस मैच में नॉर्थ हैम्पशायर के खिलाफ दस रन से जीत हासिल की। दूसरे प्रैक्टिस मैच में टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन पेसर हर्षल पटेल ने तूफानी फिफ्टी जड़ टीम को जीत दिलवाई। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 का स्कोर बनाया। जवाब में नॉर्थ हैम्पशायर 139 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

IND vs ENG टी20 सीरीज शेड्यूल

7 जुलाई से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को पहला टी20 मैच 7 जुलाई, दूसरा मैच 8 जुलाई और तीसरा मैच 10 जुलाई को खेलना है। इसके बाद 12, 14 और 17 जुलाई को तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है।

Tagged:

team india hardik pandya bcci IND vs ENG 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर