इंग्लैंड के खिलाफ अगर जीतनी है टेस्ट सीरीज, तो टीम इंडिया में इन 3 खिलाड़ियों की करानी होगी वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अगर जीतनी है टेस्ट सीरीज, तो टीम इंडिया में इन 3 खिलाड़ियों की करानी होगी वापसी

IND vs ENG: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करने के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. लेकिन उनकी असली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज है. जब से बेन स्ट्रोक्स ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाली है, तब से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

उनके सामने कई बड़ी टीमों को धूल चाटनी पड़ी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए घर में यह सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जितनी है तो उन्हें तीन खिलाड़ियों को वापस लाना होगा. आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी.

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड केखिलाफ ( IND vs ENG) टेस्ट सीरीज जितनी है तो उन्हें सबसे पहले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में वापस लाना होगा. रहाणे को 2022 में भी खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वापसी की.

इस दौरान उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें फिर से बाहर कर दिया गया. लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनके पास जो अनुभव है वो किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज में नहीं है. रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं, इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.

चेतेश्वर पुजाराpublive-image

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ( IND vs ENG) टेअजिंक्य रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी भारतीय टीम में मौका दिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप मैच के बाद पुजार को बाहर कर दिया गया था. वह तब से टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने एक बार फिर टीम में आने के लिए दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने हाल ही में रणजी में दोहरा शतक जड़कर ये कारनामा किया है.

आपको बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने पुजारा को बाहर कर नंबर 3 पर शुभमन गिल को खिलाया है. लेकिन वह किसी भी पारी में रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में जब गिल आउट फॉर्म हैं और पुजारा फॉर्म में हैं तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पुजारा के पास 103 टेस्ट मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7195 रन बनाए हैं. 

ऋषभ पंतRishabh Pant (2)
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ( IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत को भी मौका मिलना चाहिए. आपको बता दें कि 2022 में हुए सड़क हादसे के बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. फिलहाल उनकी फिटनेस में काफी सुधार है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर वह मैच खेलने के लिए फिट हैं तो उन्हें मौका जरूर दिया जाना चाहिए.

ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेलता है,उस तरह से पंत भी खेलते है.पंत ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड की तरह खेलते हैं.अगर उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करे पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2271 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिया BCCI से की गद्दारी, चुपके से भारत छोड़ इस विदेशी टीम में हुआ शामिल

ajinkya rahane india vs england cheteshwar pujara Ind vs Eng Rishabh Pant Team India