IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज़ से पहले भारत के पूर्व कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान, रोहित-विराट को लेकर कर दी ये बात
Published - 21 May 2025, 10:15 PM | Updated - 21 May 2025, 10:16 PM

Table of Contents
IND vs ENG: टीम इंडिया को अगले महीने जून में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत भी करेगी, लेकिन भारत के लिए इस दौरे पर सबसे बड़ी मुश्किल विराट कोहली और रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी होगी। रोहित शर्मा ने जहां 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था तो विराट कोहली ने 12 मई टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का आधिकारिक घोषणा की। अब इन दोनों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, लेकिन उससे पहले भारत के पूर्व कोच ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारत ने साल 2024 में जब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था उस समय टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका विक्रम राठौर संभाल रहे थे। अब इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे से पहले पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि
''यह दौरा काफी कठिन और मुश्किल होने वाला है क्योंकि आपके तीन सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड युवा टीम जा रही है और साथ ही नया कप्तान भी होगा ऐसे में टीम पर थोड़ा अतिरिक्त दबाव बन सकता है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर हमें युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और क्षमता देखने को मिलने वाली है। मैं चाहता था कि वह (रोहित, विराट, अश्विन) खेलते रहें, मगर यह उनका व्यक्तिगत फैसला था। मैं उन तीनों के करीब हूं। अगर उन्होंने यह फैसला लिया है तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए।''
भारत को लगे तीन बड़े झटके
भारत के लिए यह साल टेस्ट फॉर्मेट में काफी मुश्किलों भरा रह सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर तहलका मचा दिया था तो 7 मई को भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर अपने फैंस को करारा झटका दिया है। हालांकि, उम्मीद थी कि कोहली इंग्लैंड टेस्ट (IND vs ENG) पर रवाना हो सकते हैं जिससे टीम में अनुभवी खिलाड़ी की कमी नहीं खलेगी, लेकिन 12 मई को कोहली ने भी यह उम्मीद तोड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।
कोहली के संन्यास ने मचाई सनसनी (IND vs ENG)
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उम्मीद थी कि विराट कोहली को बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर रवाना किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले ही भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया। बता दें कि टीम इंडिया को अगले महीने जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसका पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। वहीं, इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 24 मई को किया जा सकता है, जिसमें कप्तान के नाम के तौर पर शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है।