IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी और कई अहम खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ भारतीय टीम रही है लेकिन उसका खामियाजा इंग्लैंड को उठाना पड़ा रहा है. कोहली और राहुल जैसे खिलाड़ियों के बिना भी रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रन के विशाल अंतर से हरा दिया.
भारत की टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीत थी. इस जीत के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले जहां बुलंद हैं वहीं इंग्लैंड (England Cricket Team ) बेशर्मी पर उतर गया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड की ओछी हरकत
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में 434 रन की करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम और उसके समर्थक न सिर्फ मायूस हैं बल्कि भारतीय टीम को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में गूगल मैप का भारतीय वर्जन दिखाने का प्रयास किया गया है और उसमें उबर-खाबड़ मिट्टी दिखाई गई है.
इसके माध्यम से या तो भारत की गरीबी या फिर भारतीय तकनीक का मजाक उड़ाया गया है. हालांकि भारत अब न ही 1947 का भारत है और न ही तकनीक में पीछे हैं. इसलिए ऐसी पोस्ट अंग्रेजों की ओछी मानसिकता को दिखाता है. बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का समर्थन करने वाली 'इंग्लैंड बार्मी आर्मी' नाम के एक पेज ने ये पोस्ट डाली है. पेज को 4 लाख 69 हजार लोग फॉलो करते हैं.
IND vs ENG: हवा में उड़ गया बैजबाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक तरीके से खेल रही है और इसे बैजबॉल का नाम दे रही है. भारत आने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने स्टोक्स की कप्तानी में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. फिर चाहे टेस्ट वे अपने देश में खेले हों या कहीं और.
लेकिन इस सीरीज में इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि वे कोच मैक्कुलम और कप्तान स्टोक्स अपनी पहली सीरीज हारेंगे. उनका बैजबॉल भारत में फ्लॉप हो चुका है. उनके बल्लेबाज रन बनाने को तरस रहे हैं तो गेंदबाज विकेट लेने को. टीम 2-1 से पिछड़ चुकी ही है और सीरीज हार की तरफ बढ़ रही है.
IND vs ENG: 4-1 से हारेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रन से हराया था. इसके बाद से दूसरे और तीसरे टेस्ट में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. पूर्व क्रिकेटर और बीसीसआई के मुख्य चयनकर्ता रह चुके चेतन शर्मा और पूर्व क्रिकेटर और अब मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखते हुए इस को लेकर भविष्यवाणी की है. इन दोनों का कहना है कि इंग्लैंड पहला टेस्ट गलती से जीत गई थी. 5 मैचों की सीरीज भारत 4-1 से जीतेगा.
ये भी पढ़ें- शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद अब मोहम्मद शमी से दूसरी शादी रचाने जा रही हैं सानिया मिर्जा! सामने आई चौंकाने वाली वजह
ये भी पढ़ें- ‘मुझे रिप्लेस करने वाला कोई नहीं..’, खुद को सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता है ये खिलाड़ी, दिया सनसनीखेज बयान