'कोई आए जाए फर्क नहीं पड़ता...', इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर कसा तंज, दिया चौंकाने वाला बयान
Published - 09 Mar 2024, 11:06 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया है. धर्मशाला में खेले गए 5 वें और आखिरी टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया. पिछले 3 टेस्ट की तरह इंग्लैंड के बल्लेबाज इस टेस्ट में भी भारतीय स्पिनर्स का सामना नहीं कर पाए और बुरी तरह फ्लॉप रहे जिसके परिणाम स्वरुप टीम को एक और शर्मनाक हार गले लगानी पड़ी. इस जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. लेकिन, उन्होंने इस दौरान विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर तंज भी कसने से पीछे नहीं छूटे. आईए जानते हैं कि पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उन्होंने क्या कुछ कहा?
Rohit Sharma ने विराट समेत इन दिग्गजों पर कसा तंज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Rohit-Sharma-1-2.jpg)
इंग्लैंड को अपने घर में 4-1 से हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. जाहिर सी बात है इस टेस्ट सीरीज में हिटमैन यंग टीम के साथ उतरे थे और उन्हें अपने प्लेयर्स का अच्छा सपोर्ट मिला. जिसकी बदौलत भारत ने पहला मुकाबला गंवाने के बाद लगातार 4 मुकाबले अपने नाम किए. धर्मशाला में पारी और 64 रन से मिली जीत के बात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,
'सीरीज जीतना काफी शानदार रहा. इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है. हमने युवा खिलाड़ियों के साथ एक बेहतरीन सीरीज जीती. टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ शतक और अर्धशतक बनाना ही अहम नहीं होता बल्कि 20 विकेट भी लेने होते हैं और मुझे खुशी है कि गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए ये सीरीज काफी शानदार रही. उन्हें चुनौतियां पसंद हैं और मुझे उम्मीद है कि आगे भी वे अपना प्रदर्शन बरकरार रखेंगे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)ने भी इंजरी से वापसी के बाद हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें अभी बहुत आगे जाना है.'
इतना ही नहीं जब प्रजेंटेशन में हर्षा भोगले ने कप्तान से ये सवाल किया कि बिना दिग्गजों के आप सीरीज जीत गए? तो इस पर रोहित शर्मा ने अपना जवाब देते हुए कहा, 'कोई आए या जाए इससे मैच या सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ता.' उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी युवा आर्मी को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे थे. लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में कोहली-केएल जैसे खिलाड़ियों पर भी निशाना साध दिया है. जो अचानक टीम से बाहर हो गए थे.
सीरीज जीत अहम क्यों है ?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/IND-vs-ENG-17.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए ये जीत बेहद अहम है. सीरीज की शुरुआत में ही विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमजोर हो गई थी. पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल भी सीरीज से बाहर रहे. इसके बावजूद 4-1 से मिली जीत काफी शानदार है. इस सीरीज में जायसवाल, गिल, सरफराज, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप ने जो प्रदर्शन किया उसे देख भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित जान पड़ता है.
कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा ने किया प्रभावित
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/rohit-sharma-1.webp)
कोहली, राहुल और शमी की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया और टीम का फ्रंट से नेतृत्व किया. रोहित ने 5 टेस्ट की 9 पारी में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 400 रन बनाए. राजकोट टेस्ट में लगाया शतक और रांची में दूसरी इनिंग में उनकी 55 रन की पारी भारत की जीत में बेहद अहम रही थी. उनका टॉप स्कोर 131 रन रहा.
ये भी पढ़ें- शमी के संन्यास से नहीं पड़ेगा टीम इंडिया को कोई फर्क, विरोधियों का काम तमाम करने के लिए अकेला काफी है यह जाबाज़ खिलाड़ी