IND vs ENG : रजत पाटीदार समेत ये 4 युवा खिलाड़ी पकड़ेंगे इंग्लैंड की फ्लाइट, IPL नहीं खेलने वाला एक खिलाड़ी शामिल

Published - 12 May 2025, 12:21 PM | Updated - 12 May 2025, 12:22 PM

ind vs eng,  abhimanyu easwaran,  rajat patidar , sai sudarshn, anshul kamboj

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जिसके लिए जल्द ही भारत के दस्ते का ऐलान होने वाला है। भारत की टीम के ऐलान से पूर्व रजत पाटीदार समेत 4 युवा खिलाड़ियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक, वे इंग्लैंड के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते है पूरा मामला

IND vs ENG सीरीज से पहले इंडिया ए में चुने जाएंगे ये खिलाड़ी

RCB के स्टार खिलाड़ी Rajat Patidar की चमकी किस्मत, अचानक बना दिए गए कप्तान, हैरानी में फैंस

दरअसल, भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीम की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों की ए टीम भी भिड़ने वाली है। इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के साथ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी खेलने हैं। इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की सीरीज 30 मई से शुरू होगी।

इसके लिए जल्द ही इंडिया ए टीम का ऐलान हो सकता है। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंग्लैंड जाने वाली इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को हो सकता है। साथ ही रिपोर्ट की मानें तो इसकी कमान अभिमन्यु ईश्वरन को दी जा सकती है।

IND vs ENG अभिमन्यु ईश्वरन के साथ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

मालूम हो कि अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय सीनियर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन वो अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्हें 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जा रहा है। लेकिन अभी तक वो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए हैं। अगर इंडिया ए सेलेक्शन में अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार, साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है।


मालूम हो कि साई सुदर्शन इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं और अच्छे दिख रहे हैं। अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा रजत पाटीदार हाल के दिनों में बल्ले से अच्छे दिखे हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें इंडिया ए के लिए मौका देकर आजमाना चाहेगी।

टीम के सीनियर खिलाड़ी भी इंडिया ए में बना सकते हैं जगह

आपको बता दें कि इनके अलावा कुछ सीनियर टीम के खिलाड़ी भी इंडिया ए में जगह बना सकते हैं। ताकि वे इंग्लिश परिस्थिति (IND vs ENG) के हिसाब से खुद को ढाल सकें। सीनियर खिलाड़ियों में जो खिलाड़ी इंडिया ए के लिए जगह बना सकते हैं, उनमें सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल शामिल हैं।

ये भी पढिए: 2 करोड़ के भी लायक नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी फ्रेंचाइजी ने लुटा दिए दस गुना ज्यादा पैसे, अब हो रहा मालिक को पछतावा!

Tagged:

Anshul Kamboj Sai Sudarshan Rajat Patidar Abhimanyu Easwaran IND vs ENG 2024 Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.