Virat Kohli: धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया से बाहर चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. अब यह भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएगा. आइए जानते हैं उस भारतीय खिलाड़ी के बारे मे...
Virat Kohli के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान
IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा. लेकिन, इस मैच से पहले RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने IPL 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह सीजन उनके करियर का आखिरी आईपीएल हो सकता है.
Dinesh Karthik का ऐसा रहा करियर
IPL 2024 के बाद ही कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लेने पर फैसला कर सकते हैं.38 वर्षीय कार्तिक ने 2008 से लेकर अब तक आईपीएल खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 6 RCB समेत 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया. पिछले साल जहां आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला गरज रहा था तो उन्हीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म में दिखे.पिछले साल दिनेश कार्तिक ने RCB के लिए 13 मैच खेले. जिसमें 11.67 की औसत से सिर्फ 140 रन ही बना सकें.
पहले आईपीएल करियर की बात करे तो कार्तिक ने 242 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 25.81 की औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 20 अर्धशतकों के साथ 4516 रन बनाए हैं. वहीं दिनेश ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत 26 टेस्ट खेले .जिसमें 1025 रन बनाए. वहीं वनडे में उन्होंने 2004 और 2019 के बीच 94 मैच में 1752 रन बनाए जबकि दिनेश ने टी20 फॉर्मेट 60 मैचों 26.38 की औसत से 686 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास, अब क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं आएंगे नजर