IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाजी, मोहम्मद शमी की हुई प्लेइंग-XI में वापसी, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
Published - 02 Feb 2025, 01:09 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) के आखिरी मुकाबले के लिए आमने-सामने आने वाली है। रविवार को मुंबई में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। चौथा मुकाबला जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन अब उनका लक्ष्य जीत के साथ श्रृंखला का अंत करने का होगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। मुकाबला (IND vs ENG) शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ, जिसको जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का चयन किया।
इंग्लैंड के नाम रहा टॉस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/yFsGg6kt3iooHBPBlEVT.png)
2 फरवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड पर दबाव बनाया। जबकि जोस बटलर एंड कंपनी सीरीज में काफी फीकी नजर आई। तीन मैच गंवा देने की वजह से इंग्लिश टीम 1-3 से सीरीज में पिछड़ गई। ऐसे में अब पांचवें मैच पर कब्जा कर इंग्लैंड टीम जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी।
जोस बटलर ने किया गेंदबाजी का चयन
मुंबई में भिड़ंत (IND vs ENG) शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर मैदान पर आए। इसके बाद दोनों के बीच टॉस का सिक्का उछला गया, जो कि इंग्लैंड के पक्ष में रहा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन करते हुए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भले ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ियों के लिए ये भिड़ंत बेहद अहम है। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला अब तक खामोश रहा है। ऐसे में पांचवें और आखिरी मैच में सबकी निगाहें उन पर होगी।
प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव
पांचवें मैच के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ड्रॉप कर मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। राजकोट में खेले गए मैच के लिए उनका टीम में चयन हुआ था, लेकिन इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। जबकि अर्शदीप सिंह भी अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं, इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है।
पांचवें मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), बेन डकेट, जोस बटलर (सी), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर