IND vs ENG 5th Test Match Preview in Hindi: ओवल में ऐसी दिख सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानें मुकाबले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

Published - 28 Jul 2025, 04:14 PM | Updated - 28 Jul 2025, 04:15 PM

IND Vs ENG 12

IND vs ENG: 31 जुलाई से 4 अगस्त तक क्रिकेट प्रशंसकों को एक और रोमांचक टेस्ट मुकाबला देखने को मिलेगा, जब भारत और इंग्लैंड की टीमें लंदन के ऐतिहासिक केनिंग्टन ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. यह पांचवां और निर्णायक टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है, खासकर भारतीय टीम के लिए, जो फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है.

अब अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है या इंग्लैंड की टीम इसे जीतने में सफल रहती है, तो सीरीज मेज़बानों के नाम हो जाएगी और भारत को हार का सामना करना पड़ेगा. यही वजह है कि शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. ओवल टेस्ट न केवल श्रृंखला का नतीजा तय करेगा, बल्कि भारत की युवा सेना के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका होगा. लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं मैच (IND vs ENG) से जुडी कुछ अहम जानकारी के बारे में....

IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के इन-फॉर्म बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंजरी की वजह से पांचवें मैच से बाहर हो गए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के दौरान उनके दाहिने पैर पर चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें मैच छोड़कर स्कैन के लिए जाना पड़ा और जिससे पता चला कि उनके फैक्चर हो गया है.

इससे रिकवर ओने में उन्हें समय लगेगा. ऋषभ पंत के रुल्ड आउट हो जाने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एन जगदीशन को टीम में जोड़ा गया है. हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. दूसरी ओर, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ओवल टेस्ट से आराम दिया जा सकता है.

यदि ऐसा होता है, तो उनकी जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. हाथ की चोट के कारण वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. मगर अब उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी फिटनेस हासिल कर चुके हैं और अगले मैच में अपना टेस्ट डब्यू कर सकते हैं. यह बदलाव भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण में नई ऊर्जा और विविधता लाने का काम कर सकता है.

IND vs ENG: इंग्लैंड टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

इंग्लैंड की टीम ने मौजूदा टेस्ट सीरीज़ (IND vs ENG) में आक्रामक बल्लेबाज़ी और रणनीतिक गेंदबाज़ी के दम पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लीड्स और लॉर्ड्स में जीत दर्ज की है. इस समय बेन स्टोक्स की अगुवाई में मेज़बान टीम 2-1 की बढ़त के साथ श्रृंखला में आगे है और ओवल टेस्ट में भी अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगी. इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ओवल टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है.

चयनकर्ताओं ने सरे के अनुभवी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है, जो इंग्लैंड की रणनीति में बदलाव का स्पष्ट संकेत है. 31 वर्षीय खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं. हालांकि, उन्हें अब तक इंग्लैंड के लिए केवल एक टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिला है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका काफी अनुभव है—98 मुकाबलों में उन्होंने 237 विकेट चटकाए हैं और 2401 रन भी बनाए हैं. उनकी मौजूदगी इंग्लैंड को एक अतिरिक्त ऑलराउंड विकल्प दे सकती है, जो मुकाबले के नतीजे को प्रभावित कर सकता है.

IND vs ENG: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कांटे जंग

केएल राहुल बनाम जोफ्रा आर्चर

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है. अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ू से उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारियां खेली और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे. ओवल टेस्ट में भी अपनी इस प्रदर्शन को दोहराकर वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे. लेकिन इस दौरान उनके सामने जोफ्रा आर्चर की चुनौती होगी, जो शुरुआती ओवरों में ही केएल राहुल को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम पर दबाव बनाएं. यह जंग मैच के शुरुआती चरण में बेहद अहम साबित हो सकती है.

बेन स्टोक्स बनाम मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड के कप्तान और आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और मैच जिताने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वह मुश्किल परिस्थितियों में भी तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं. ओवल (IND vs ENG) में भी वह इसी लय के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

हालांकि, उनके सामने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज होंगे, जो अपनी आक्रामकता, गति और स्विंग से बल्लेबाजों को लगातार परेशान करते हैं. मोहम्मद सिराज की कोशिश होगी कि वे बेन स्टोक्स को अपनी धारदार गेंदों से आउट कर इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दें. वहीं, बेन स्टोक्स चाहेंगे कि वे मोहम्मद सिराज की गेंदों पर रन बटोरकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाएं.

IND vs ENG: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से ही शानदार और दिलचस्प जंग देखने को मिलती है. जब दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आमने-सामने होती है तो मैच को रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. दोनों टीमों के बीच कुल 140 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.

इन मुकाबलों में इंग्लैंड ने 53 टेस्ट जीतकर बढ़त बना रखी है, जबकि भारत ने 36 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 51 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं, जिनमें किसी भी टीम को निर्णायक सफलता नहीं मिली. अगर होम ग्राउंड प्रदर्शन की बात करें, तो आंकड़े इंग्लैंड की मजबूती को साफ बयां करते हैं.

इंग्लैंड ने अपनी सरज़मीं पर खेले गए 72 टेस्ट मैचों में से 38 में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने अपने घरेलू मैदानों पर 26 टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है. यह अंतर बताता है कि इंग्लिश कंडीशंस में मेज़बान टीम का पलड़ा अक्सर भारी रहा है.

हालांकि, बीते वर्षों में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार किया है. शुभमन गिल की अगुवाई में मौजूदा भारतीय टीम में वह दमखम है, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखती है. इसलिए आगामी मैच में मेजबान टीम भारतीय खिलाड़ियों को हल्की में नहीं करेगी.

आंकड़ाभारतइंग्लैंड
कुल मैच खेले गए140140
जीते गए मैच3653
हारे गए मैच5336
ड्रॉ मुकाबले5151
टाई मुकाबले00
घर में जीते गए मैच2638
बाहर (Away) जीते गए मैच1015
न्यूट्रल वेन्यू पर जीत00

IND vs ENG: पिच-वेदर रिपोर्ट

लंदन स्थित केनिंग्टन ओवल की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से पारंपरिक इंग्लिश परिस्थितियों का बेहतरीन उदाहरण मानी जाती है. शुरुआती दो दिनों में यहां की पिच तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छी स्विंग और सीम मूवमेंट प्रदान करती है, खासकर सुबह के सत्र में. वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सूखने लगती है और स्पिन गेंदबाज़ों को भी मदद मिलती है. पांचवें दिन तक यह ट्रैक टूटने लगता है जिससे असमान उछाल और टर्न देखने को मिलता है.

मौसम की बात करें तो ओवल टेस्ट के दौरान हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, खासकर तीसरे और चौथे दिन. बादल छाए रहने से तेज़ गेंदबाज़ों को अतिरिक्त स्विंग मिल सकती है. तापमान 18°C से 25°C के बीच रहेगा और हवा में नमी गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. कुल मिलाकर, यह एक बैलेंस्ड पिच मानी जा रही है जो गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों को दमदार प्रदर्शन करने का बराबरी का मौका दे सकती है.

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोश टंग

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), धुव्र जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, टीम के लिए नियुक्त किया नया हेड कोच

Tagged:

shubman gill kl rahul Ind vs Eng ben stokes England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर