IND vs ENG: इन 5 खिलाड़ियों के घटिया प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, टूट गया करोड़ों भारतीयों का सपना

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Team India Lost 3 Villians in IND vs ENG

IND vs ENG: आज यानि 10 नवंबर को भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफ़र हार के साथ समाप्त हो गया. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने थी. दोनों ही टीमों से एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन पहले भारतीय टॉप आर्डर और फिर गेंदबाज़ी ने इनती बुरी तरह निराश किया की इंग्लैंड ने मैच को 10 विकेट से जीत कर भारत को बेहद ही शर्मनाक हार दी. इस हार से साथ खिताबी जीत का सपना एक बार फिर टूट गया. ऐसे में भारतीय टीम की हार के साथ आइये जानते है किन पांच खिलाड़ियों की वजह से टुटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना.

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय टीम ने के लिए आज का दिन काफी निराशाजनक साबित हुआ. पहले टॉस हारी और फिर मैच. आज के अहम मुकाबले (IND vs ENG) में भारतीय टीम से एक बड़ी और ठोस शुरुआत की उम्मीद थी ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज एक बार फिर से टीम को बेहद निराश किया.

28 गेंदों में 27 रन की धीमी पारी के चलते भारतीय टीम की रन गति काफी कम रही और टीम 9 ओवर में सिर्फ 56 रन ही बना सकी. इस धीमी गति का परिणाम यह हुआ की कोहली और हार्दिक की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम सिर्फ 168 रन का स्कोर बना पाई. अगर शुरुआत अच्छी रहती तो टीम का स्कोर और भी बेहतर हो सकता था.

2. केएल राहुल

IND vs ENG

लम्बे समय बाद टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल ने वापसी के बाद से ही टीम के लिए कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन के बाद भी उनपर सवालिया निशान लगे थे लेकिन मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में बरकरार रखा. पर वर्ल्ड कप के इक्का दुक्का प्रदर्शन को छोड़ दे तो राहुल भी कप्तान की ही तरह एक दम फ्लॉप नज़र आये है.

राहुल का इतने अहम टूर्नामेंट में औसत सिर्फ 128 का रहा और स्ट्राइक रेट भी 120 के आस-पास का रहा. एक और मिडिल आर्डर में सभी बल्लेबाज़ ताबड़तोड़ रन बना रहे थे लेकिन टॉप आर्डर में राहुल हर बार फ्लॉप ही साबित हुए है और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भी हार की बड़ी वजह राहुल का खराब प्रदर्शन ही रहा है.

3. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar of India bowls during the ICC Men's T20 World Cup Semi Final match between India and England at Adelaide Oval on November 10, 2022...

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में कमबैक करते हुए 169 का लक्ष्य रखा जो ठीक-ठाक कहा जा सकता है लेकिन मैच में आज एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाज़ी ने काफी निराश किया है. टीम के फ्रंट लाइन बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने शुरूआती ओवर में खुल कर रन लूटा दिए.

भुवी ने पहले ओवर में 13 रन और दूसरे ओवर में 12 रन दिए. रन देने के बावजूद भुवी का विकेट वाला खाता खाली रहा और इसी वजह से साथी गेंदबाजों पर काफी दबाव बना. पॉवरप्ले में 12.50 की इकॉनमी से रन लूटा कर भुवी ने भारत की हार में एक बड़ा अहम योगदान दिया है.

4. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

दिनेश कार्तिक के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम में ऋषभ पंत को आखरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में मौका दिया था. पंत ज़िम्बाब्वे के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन इसके बावजूद भी पंत को इंग्लैंड के खिलाफ़ उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया. कोहली के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आये ऋषभ पंत से भारतीय टीम को आज एक छोटी ही सही लेकिन तेज़ पारी की उम्मीद थी.

पर पंत ने एक बार फिर से टीम को निराश किया. पंत सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये. अगर पंत एक या दो बड़े शॉट खेलकर तेज़ी से रन बनाते तो इंग्लैंड की टीम और ज्यादा दबाव में आकर बल्लेबाजी करती और शायद इस दबाव में भारत की जीत की सम्भावना और बढ़ जाती.

5. आर.अश्विन

Ravichandran Ashwin

युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में चुना गया था लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह टीम में अश्विन को हरेक मैच मन प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया. अश्विन का प्रदर्शन आज इंग्लैंड के खिलाफ बेहद ही शर्मनाक रहा है. अश्विन ने अपने कोटे के सिर्फ 2 ओवर फेंकें जिसमें उनके हाथ कोई भी विकेट नहीं लगा. इसके साथ ही अश्विन ने 13.50 की इकॉनमी से रन भी लुटाये. अनुभवी अश्विन से इंग्लैंड के खिलाफ इतने बड़े और अहम मैच कातिलाना गेंदबाज़ी की उम्मीद थी लेकिन वो एक दम फ्लॉप साबित हुए जिसकी वजह से टीम इंडिया की हार बहुत ही आसान हो गयी.

Rohit Sharma kl rahul bhuvneshwar kumar Ind vs Eng T20 World Cup 2022