IND vs ENG 4th Test : 42 साल बाद बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, तो शुभमन गिल ने किया बड़ा करिश्मा, मैनटेस्टर में चौथे दिन बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स
Published - 26 Jul 2025, 11:20 PM | Updated - 26 Jul 2025, 11:22 PM

Table of Contents
IND vs ENG 4th Test : मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में अपना दबदबा कायम रखते हुए 669 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इस के साथ मेजबान टीम इंग्लैंड भारत पर पहली पारी में 311 रनों की बढ़त लेने में सफल रही. वहीं दूसरी पारी बैटिंग करने टीम इंडिया टीम इंडिया को शुरुआत बेहद निराशाजनक मिली.
क्रिस वोक्स की पहले ओवर की पहली 2 गेंदों पर भारत को 2 बड़े झटके लगे. पारी शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए. उनके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए साई सुदर्शन भी बिना खाता खोले आउट हो गए.
हालांकि, उसके बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने भारत की पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 174 रनों की पार्टनरशिप हुई. बता दें कि भारत ने चौथे दिन दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी 137 पीछे हैं.
वहीं चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से शतक देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इतना ही नहीं उन्होंने 42 साल पुराना रिकॉर्ड्स धाराशायी कर दिया तो भारती. कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर बड़ा रिकॉर्ड कामय किया. वो इंग्लैंड में 1 सीरीज में सबसे ज्यादा बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाजी भी बन गए. आइए आपको बताते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं ?
IND vs ENG 4th Test : मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

- बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ 164 गेंदो में लगाया 14वां टेस्ट शतक
- भारत के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में बेन स्टोक्स ने जड़ा दूसरा शतक
1. भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहली बार 300 से ज़्यादा रन की ली बढ़त
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ़ सातवीं बार किसी टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 350 से ज़्यादा रन देने के बाद पहली पारी में 300 से ज़्यादा रन की बढ़त हासिल की है.
- जबिक इंग्लैंड पहली बार भारत के खिलाफ ऐसा करने में सफल रही. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में पहली पारी में 322 की बढ़त ली.
2. एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले कप्तान
1983 के बाद किसी कप्तान को 1 मैच में शतक और 5 विकेट लिए हैं. इस रिकॉर्ड तो तोड़ने में इंग्लिश कप्तान को 42 साल का समय लग गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम था.
- डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) - 219* और 5/56 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1955
- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) - 174 और 5/41 बनाम इंग्लैंड, 1966
- मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) - 121 और 5/28 बनाम वेस्ट इंडीज, 1977
- इमरान खान (पाकिस्तान) - 117, 6/98 और 5/82 बनाम भारत, 1983
- बेन स्टोक्स - 103* और 5/72 बनाम भारत, 2025
3. टेस्ट मैचों में 7000 रन और 200 विकेट का डबल डोज
- गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट)
- जैक्स कैलिस (13289 रन और 292 विकेट)
- बेन स्टोक्स (7000* रन और 229 विकेट
4. बेन स्टोक्स ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बने
- भारत के खिलाफ चौथ टेस्ट चौथे दिन बन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियार 14वां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बेन स्टोक्स एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले इंग्लिश कप्तान बने और दुनिया के पांचवे कप्तान.
5. जसप्रीत बुमराह का टूटा ये बड़ा रिकॉर्ड
- 48 टेस्ट और 91 पारियों के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में एक टेस्ट पारी में 100 रन दिए हैं. इससे पहले उन्होंने किसी टेस्ट की एक पारी में 100 रन खर्च नहीं किए थे, लेकिन यह सिलसिला चौथे टेस्ट में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में समाप्त हो गया.
- जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 33 ओवर्स डाले और 122 रन खर्च किए.
6. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी, 2025 में सर्वाधिक रन
- शुभमन गिल - 671 रन औसत 95.85
ऋषभ पंत - 479 रन औसत 68.42
केएल राहुल - 451 रन औसत 64.42
जेमी स्मिथ - 424 रन औसत 84.80
जो रूट - 403 रन औसत 67.16
बेन डकेट - 365 रन औसत 52.14
रवींद्र जडेजा - 347 रन औसत 86.75
7. शुभमन गिल ने मोहम्मद यूसुफ को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल (645* रन) अब इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गए . उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने रिकॉर्ड जुड़ गया है. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने 2006 में इंग्लैंड में 1 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 631 रन बनाए थे.
टेस्ट मैच में 0/2 के बाद तीसरे विकेट के लिए 100 रन की सबसे बड़ी साझेदारी
- 105 - मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977/78
- 102* - आर्ची मैकलारेन, स्टेनली जैक्सन (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1902
- 100* - केएल राहुल, शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2025
8. SENA टेस्ट में सर्वाधिक 50+ रन बनाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज
- 19 - सुनील गावस्कर
- 12 - 𝗞𝗟 𝗥𝗮𝗵𝘂𝗹*
- 12 - डी करुणारत्ने
- 10 - सईद अनवर
- 10 - वीरेंद्र सहवाग
- 10 - तमीम इकबाल
9. केएल राहुल टेस्ट सीरीज में जमाई दूसरी फिफ्टी
- एजबेस्टन में केएल राहुल ने लगाया अर्द्धशतक
- मैनचेस्टर में केएल राहुल ने लगाया अर्द्धशतक
10. एक विदेशी टेस्ट सीरीज़ में 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सुनील गावस्कर (774)
- दिलीप सरदेसाई (642) बनाम वेस्टइंडीज़, 1970-71
- शुभमन गिल (697*) बनाम इंग्लैंड, 2025*
- केएल राहुल (508*) बनाम इंग्लैंड, 2025*
यह भी पढ़े : रोहित- विराट के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर ने फैंस का किया हार्ट ब्रेक, भरी जवानी में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर