IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज के तीसरे टेस्ट का आगाज हुआ. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के रुप में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया. पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और सरफराज खान रहे. पहले दिन के खेल की समाप्ती के समय भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे. पहले दिन खेल पर आईए एक नजर डालते हैं.
IND vs ENG: रोहित शर्मा का 11वां टेस्ट शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तब तगड़ा झटका लगा जब 33 के स्कोर पर टीम इंडिया ने जायसवाल, गिल और पाटीदार के रुप में 3 विकेट खो दिए. इसके बाद रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी कर भारत को संभाला. रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 11 वां शतक जड़ा. वे 196 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 131 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा का चौथा टेस्ट शतक
34 पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को संवारने में कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंजरी से वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी अहम भूमिका निभाई. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया जो बेहद अहम समय पर आया. चौथे विकेट के लिए रोहित के साथ 204 रन की साझेदारी करने वाले इस खिलाड़ी ने 5 वें विकेट के लिए सरफराज खान के साथ 77 रन की साझेदारी निभाई. मैच खत्म होने के समय रवींद्र जडेजा गेंदों पर चौके और छक्के की मदद से रन बना कर खेल रहे थे. उनके साथ कुलदीप यादव 1 पर नाबाद थे.
IND vs ENG: सरफराज खान की शानदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला जा रहा ये टेस्ट सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए काफी अहम रहा. लंबे समय से चला आ रहा सरफराज के टेस्ट डेब्यू का इंतजार यहां समाप्त हुआ. अपनी पहली टेस्ट इनिंग में सरफराज खान का आत्मविश्वास जबरदस्त था. वे बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे.
ऐसा लग नहीं रहा था कि वे अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. जडेजा के साथ 77 रन की साझेदारी में उन्होंने 66 गेंदों में 62 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. सरफराज बड़ी पारी खेलने की ओर अग्रसर दिख रहे थे लेकिन जडेजा की एक गलत कॉल पर मार्क वुड ने उन्हें रन आउट कर दिया. लेकिन सरफराज अपनी पारी से अपने चयन को सही साबित किया.
ये भी पढ़ें- राजकोट में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ अब कभी नहीं देंगे मौका
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के पहले गुजरात ने एक बार फिर बदला अपना कप्तान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान