IND vs ENG 3rd ODI: निर्णायक मैच जीतने के लिए रोहित की होगी खास स्ट्रैटजी, इस प्लेइंग-XI के साथ दे सकते हैं करारी टक्कर
Published - 17 Jul 2022, 08:14 AM

Table of Contents
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd ODI) तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे और स्थानीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। पहले मुकाबले इंग्लैंड ने 10 विकेट से हार का सामना किया, जबकि दूसरे में भारत ने 100 रनों से शिकस्त झेली। अब तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें फतह करना चाहेंगी। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि निर्णायक मुकाबले में भारत की प्लेइंग-XI क्या हो सकती है....
IND vs ENG 3rd ODI: मैच में ये हो सकती है इंडिया की ओपनिंग जोड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ही ने ही टीम को जीत दिला दी थी। मैच में दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई थी। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का टारगेट दिया था, जिसको शर्मा-धवन की जोड़ी ने अकेले अपने दम चेज़ कर लिया था।
हालांकि इसके बाद दूसरे मैच में ये जोड़ी फ्लॉप रही। रोहित ने 10 रन की पारी खेली तो धवन ने 9 रन बनाए। अच्छी शुरुआत न मिल पाने की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में ये जोड़ी तीसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs ENG 3rd ODI) में टीम को शानदार दिलाते हुए नजर आ सकती है।
IND vs ENG 3rd ODI: मध्यक्रम में ये बल्लेबाज आ सकते हैं नजर
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए उतार सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर विराट नजर आ सकते हैं। विराट के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर नजर आ सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत टीम के लिए बल्लेबाज के अलावा भारत के विकेटकीपर भी होंगे।
पिछले मुकाबले में ये तीनों ही छोटी पारी खेलकर आउट हो गए थे। जिसके बाद अब टीम के कप्तान को उम्मीद होगी की ये बल्लेबाज मध्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में इंडिया के लिए पारी का अंत हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरे में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
वो 29 रन में ही आउट हो गए थे। अपनी इस पारी के दौरान पांड्या ने दो चौके जड़े थे। लेकिन टीम के कप्तान उन पर एक बार फिर भरोसा जता सकते हैं। फैंस और कप्तान को उम्मीद होगी कि अपनी काबिलियत और ताबड़तोड़ पारी का नजारा पेश करते हुए हार्दिक टीम को जीत की ओर ले जाएंगे।
IND vs ENG 3rd ODI: गेंदबाजी के लिए इन गेंदबाजों पर रोहित जता सकते हैं भरोसा
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पेसर यूनिट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। गेंदबाजों ने विकेट कम लिए और रन ज्यादा लुटाए। लेकिन पहले मुकाबले में तेज गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की थी। इसी भरोसे के साथ कि तेज गेंदबाज निर्णायक मुकाबले में भी अपना दमदार फॉर्म दिखाएंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वहीं, रवींद्र जडेजा से कप्तान ने गेंदबाजी करवाई, लेकिन वे एक भी सफलता नहीं हासिल की। ऐसे में रोहित शार्दुल ठाकुर को जडेजा से रिप्लेस कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल को स्पिन विभाग में मौका मिल सकता है। दूसरे वनडे में चहल इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। उन्होंने मैच में 4 विकेट चटकाई थी।
IND vs ENG 3rd ODI के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
Tagged:
IND vs ENG 3rd ODIऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर