INDvsENG: इन 3 गलतियों के कारण भारतीय क्रिकेट टीम को करना पड़ा हार का सामना

Published - 09 Feb 2021, 01:09 PM

खिलाड़ी

टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया पहला मुकाबला मेहमान टीम ने बड़ी ही आसानी से और 227 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही भारत पर दबाव बनाकर रखा।

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहली पारी में जो रूट के दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने 578 रन बोर्ड पर लगा दिए और भारतीय टीम पहली पारी में 337 पर ही सिमट गई और इंग्लैंड की स्थिति मैच में और भी मजबूत हो गई।

दूसरी पारी के बाद इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे हासिल करने में भारतीय टीम नाकामयाब रही और इंग्लैंड ने इस मैच को पूरी मजबूती के साथ जीतकर अपने नाम कर लिया। इसी के साथ इंग्लिश टीम अब टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 स्थान पर पहुंच गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कई खामियां नजर आईं, तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 गलतियों के बारे में बताते हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम पर काफी भारी पड़ गई।

3 गलतियों के कारण टीम इंडिया ने गंवाया पहला मैच

1- कुलदीप यादव की जगह शाहबाज नदीम को खिलाना

टीम इंडिया

इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीन स्पिनरों को खिलाया। लेकिन हर कोई उस वक्त प्लेइंग इलेवन को देखकर हैरान रह गया, जब टीम में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का नाम नहीं दिखा।

दरअसल, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के रूल्ड आउट होने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नेट बॉलर की तौर पर टीम से जुड़े शाहबाज नदीम को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया।

टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ और साथ ही कई दिग्गजों ने भी सवाल उठाए। कहीं ना कहीं कप्तान विराट कोहली को भी इस प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की कमी खली होगी। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की टीम इंडिया ने जो इस मैच में सबसे बड़ी गलती की वह थी कुलदीप यादव की जगह शाहबाज नदीम को खिलाना होगा।

2- बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन

टीम इंडिया

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों को उन्हीं के घर पर बेबस कर दिया। जी हां, भारतीय टीम में कहने को तो विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी और टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाज हैं, लेकिन इस मैच में इनमें से किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।

वहीं युवा प्रतिभा ऋषभ पंत, शुभमन गिल भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित सर्मा व शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देने में नाकामयाब रही, जिसके चलते भारत की मुश्किलें बढ़ती गईं और परिणाम निराशाजनक रहा।

रोहित शर्मा दोनों ही पारियों में पूरी तरह फ्लॉप रहे, अजिंक्य रहाणे का हाल भी कुछ वैसा ही रहा। तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 72 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास तो किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मैच पूरी तरह हाथ से निकल चुका था और आखिरकार बेन स्टोक्स ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी इकाई पूरी तरह फ्लॉप रही।

3- विराट कोहली की खराब कप्तानी

टीम इंडिया

सीमित ओवर क्रिकेट हो या फिर टेस्ट फॉर्मेट, टीम का कप्तान जीत व हार में बड़ी भूमिका निभाता है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की कप्तानी बेहद खराब दिखी। उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं किया और यदि आप पहली पारी को याद करें, तो उसमें मिले तीनों ही रिव्यू कोहली ने जिस तरह गंवाए वह वाकई हैरान करने वाला था।

पहली पारी में जब इंग्लैंड ने शुरुआत में विकेट गंवाए थे, तो उस वक्त कप्तान विराट कोहली को जरुरत थी कि वह अपने गेंदबाजों के माध्यम से इंग्लैंड पर दबाव बनाए और विकेट निकाले।

लेकिन वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे और इंग्लैंड के ज्यादातर नियमित बल्लेबाज अच्छी पारी खेलकर गए, जो रूट ने तो दोहरा शतक भी जड़ दिया। सोशल मीडिया विराट की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही हैं, फैंस तो उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग करते भी नजर आ रहे हैं।

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप कुलदीप यादव भारत बनाम इंग्लैंड