बुमराह-शार्दुल बाहर, LSG के 1 और GT के 2 खिलाड़ियों को मौका, एजबेस्टन टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने
Published - 01 Jul 2025, 09:02 AM | Updated - 01 Jul 2025, 09:38 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम को यह मैच जीतना है तो पहले टेस्ट में की गई गलतियों को सुधारना जरूरी होगा, क्योंकि पहले मैच की प्लेइंग 11 में काफी गलतियां देखने को मिली थीं. दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम को इनमें सुधार करना होगा। ऐसे में प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
IND vs ENG दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
दरअसल जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (IND vs ENG) का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. वह आराम करने वाले हैं. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए पहले मैच में 5 विकेट लिए थे.
ऐसे में उनका न खेलना भारत के लिए नुकसानदेह होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका दे सकता है. उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 15 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की धरती पर यह उनका पहला मैच होगा.
आकाश दीप और नितीश कुमार रेड्डी जगह बनाएंगे
इसके अलावा दूसरे टेस्ट (IND vs ENG) में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी में कोई जोर नहीं रहेगा. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खेलने वाले हैं. मालूम हो कि पिछले मैच में ये दोनों काफी महंगे साबित हुए थे.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई उन पर भरोसा दिखाने वाला है. हालांकि शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है. पिछले टेस्ट में उनका कोई प्रदर्शन नहीं रहा था. तब उन्होंने गेंदबाजी में सिर्फ 10 ओवर और 6 ओवर का योगदान दिया था. इसके अलावा बल्ले से उनका कोई योगदान नहीं रहा था.
शार्दुल ठाकुर को किया जा सकता है बाहर
यही एकमात्र कारण है, जिसके चलते टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को बाहर कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया (IND vs ENG) की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. नितीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 250 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे. ऐसे में वो भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव संभव नहीं
बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो पहले मैच में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में 5 शतक लगाए थे. इसलिए ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं होगा. पहले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच की पहली पारी में शतक लगाया था. वहीं, केएल राहुल ने दूसरी पारी (IND vs ENG) में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. इसलिए इस जोड़ी में कोई बदलाव नहीं होगा.
फ्लॉप होने के बावजूद खेलते नजर आ सकते हैं साई सुदर्शन
पहले टेस्ट मैच में साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. इस मैच की पहली पारी में वे शून्य पर लौटे थे. फिर दूसरी पारी (IND vs ENG) में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे 30 रन बनाकर वापस लौट गए. पहला मैच भले ही फ्लॉप रहा हो, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है.
बल्लेबाजी क्रम में इन खिलाड़ियों से होगी अच्छी पारी की उम्मीद
शुभमन गिल ने पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक लगाया था, इसलिए भारतीय कप्तान इस मैच में भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. उपकप्तान ऋषभ पंत इस मैच में भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का दारोमदार संभालेंगे। ऋषभ ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ अपनी जगह प्लेइंग-XI में पक्की कर ली थी.
हालांकि 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. फिर भी उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें इस मैच में भी मौका दिया जा सकता है. वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को एक और मौका दिया जा सकता है. लीड्स में भले ही वो गेंद बल्ले से फ्लॉप रहे थे लेकिन उनके अनुभव का मैनजमेंट फायदा उठाना चाहेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर