IND vs ENG: सीरीज जीतने के लिए नई स्ट्रैटजी के साथ उतरेंगे रोहित, ये हो सकती है दूसरे ODI के लिए भारत की प्लेइंग-XI
Published - 14 Jul 2022, 07:47 AM

Table of Contents
भारत (IND vs ENG) ने पहले वनडे में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज की शुरुआत की। भारत ने इंग्लिश टीम को पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। ऐसे में दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर भारत ये सीरीज अपने नाम कर सकता है। दूसरे वनडे मैच जीतने और अन्य खिलाड़ियों को सजमाने के लिए रोहित शर्मा टीम में बदलाव करना चाहेंगे।
IND VS ENG: ये जोड़ी कर सकती है भारत के लिए पारी की शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया था। शर्मा-धवन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई थी। इंग्लैंड के दिए हुए टारगेट को शिखर धवन (31*) और रोहित शर्मा (76*) की जोड़ी ने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन का ओपनिंग करना लगभग तय लग रहा है।
IND VS ENG: मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज आ सकते हैं नजर
मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा के पास सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर का ऑप्शन है। भारतीय टीम को विराट कोहली ये मैच भी मिस कर सकते हैं क्योंकि उनके ठीक होने पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। कोहली को कमर की चोट के कारण पहले गेम से बाहर कर दिया गया था, और अगर वह मैच से पहले ठीक हो जाते हैं, तो श्रेयस अय्यर उनके लिए जगह बनाएंगे। विराट की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
वहीं पंत वर्तमान में तीनों प्रारूपों में भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं। टीम के कप्तान फिनिशनर के रोल की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंप सकते हैं। हार्दिक अपनी लय में वापसी कर चुके हैं और मैदान पर तहलका मचाते नजर आ रहे हैं।
IND VS ENG: शर्मा को इन गेंदबाजों पर होगा भरोसा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पेसर यूनिट ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जसप्रीत बुमराह ने 19 रन खर्च करते हुए छह विकेट अपने नाम किए थे, जबकि टीम के एक और तेजतर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 31 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में भी एक विकेट गया। वहीं, रवींद्र जडेजा से कप्तान ने गेंदबाजी नहीं करवाई थी। ऐसे में रोहित शार्दुल ठाकुर को जडेजा से रिप्लेस कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल को स्पिन विभाग में मौका मिल सकता है।
IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पॉसिबल प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर