भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। इसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही हैं। वहीं, 27 जनवरी को मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बोलबाला रहा।
दिन शुरू होने के दस मिनट के अंदर ही गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी का अंत कर दिया, जिसके चलते भारतीय टीम ने 421 रन बनाए और 190 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और दिन की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना दिए। इसमें अहम योगदान ओली पॉप का रहा, जिन्होंने शतकीय पारी खेल भारतीय गेंदबाजों की नाम में दम किया।
IND vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम की मैच में करवाई वापसी
तीसरे दिन की शुरुआत भारत (IND vs ENG) की पारी के साथ हुई। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। लेकिन पहले सेशन में ही जड्डू अर्धशतक जड़कर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने 87 रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इन दोनों बल्लेबाजों को जो रूट ने आउट किया।
इसके बाद रेहान अहमद ने अक्षर पटेल को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारतीय टीम की पारी का अंत किया। इसके चलते भारत पहली पारी में 436 रन ही बना सकी। बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा एंड कंपनी सात विकेट के नुकसान पर 421 रन स्कोरबोर्ड पर लगा चुकी थी। लिहाजा, तीसरे दिन उसने महज 15 रन ही जड़ सकी। हालांकि, भारत ने 190 रन की बढ़त हासिल की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इंग्लैंड के 'बैजबॉल' ने भारतीय गेंदबाजों को किया तंग
मैच (IND vs ENG) के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। अंग्रेजी बल्लेबाजों ने 'बैजबॉल' क्रिकेट का रुख करते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया। दिन का लंच ब्रेक होने से पहले ही मेहमान टीम ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए। इस दौरान इंग्लैंड 5.93 के रन रेट से बल्लेबाजी की। जैक क्रोली को रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। जहां एक तरफ अंग्रेजी खिलाड़ी ताबड़तोड़ रन कूट रहें थे, वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए।
IND vs ENG: ऑली पॉप के नाम रहा दूसरा सेशन
मैच (IND vs ENG) के दूसरे सेशन में ओली पॉप ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम को भारत के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। टी ब्रेक होने तक इंग्लैंड ने 42 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। इसमें अहम योगदान ओली पॉप का रहा, जिन्होंने अर्धशतक जड़ शानदार पारी खेली।
हालांकि, इस दौरान भारत को कई बड़े सफलताएं भी मिली। जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट (47 रन) और जो रूट (2 रन) को आउट किया। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स का विकेट क्रमशः रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। बता दें कि चायकाल तक ओली पॉप ने 68 रन जड़ दिए थे।
इस बल्लेबाज ने किया भारतीय गेंदबाजों के नाक दम
मैच का तीसरा दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पॉप के नाम रहा। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों से जमकर रन लूटें। ओली पॉप को रोक पाना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ। इसके चलते उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक भी जड़ दिया। दिन खत्म होने तक उन्होंने 208 गेंदों में 148 रन बना कर जमे हुए हैं। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड टीम 316 रन बनाने में कामयाब हुई और उसने 126 रन से लीड हासिल कर ली।
रोहित शर्मा की ये गलती पड़ी भारी
दूसरी ओर, भारत की इस हालत का जिम्मेदारी भारतीय फैंस ने रोहित शर्मा को ठहराया। दरअसल, मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही थी, लेकिन कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 12 और 3 ही ओवर डाले।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू