IND vs DERBY: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे रिशेड्यूल टेस्ट मैच की शुरूआत 1 जुलाई को हुई. एक तरफ जहां भारत की सीनियर टीम टेस्ट मैच के पहले दिन बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली टीम का सामना कर रही थी वहीं दूसरी ओर 1 जुलाई को ही भारत की एक टीम इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ टी20 प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी थी. शनिवार की रात खेले गए इस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट से एक बेहतरीन जीत दर्ज की. ये मुकाबला टीम इंडिया (IND vs DERBY) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी में खेलने उतरी थी.
दिनेश कार्तिक की कप्तानी भारत ने दर्ज की जीत
दरअसल टॉस जीतकर कप्तान बने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इस फैसले को स्वीकार करते हुए पहले टारगेट सेट करने उतरी डर्बीशायर (IND vs DERBY) की टीम ने 8 विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने महज 17वें ओवर में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे. इसलिए प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर को जगह दी गई थी. पांड्या के अलावा इशान किशन, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को भी रेस्ट दिया गया था.
ऐसा रहा डर्बीशायर टीम का प्रदर्शन, उमरान और अर्शदीप बने विरोधियों के काल
भारत और डर्बीशायर (IND vs DERBY) के बीच हुए इस टी प्रैक्टिस मैच में दिनेश कार्तिक ने अपनी कप्तानी से भी काफी ज्यादा प्रभावित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. महज 3 रन के संयुक्त स्कोर पर डर्बीशायर ने अपना पहला विकेट खो दिया था. इसके बाद नियमित अंतराल पर डर्बी टीम के एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.
निर्धारित 20 ओवर में डर्बी (IND vs DERBY) की टीम 8 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी. इस दौरान सबसे बड़ी पारी वायने मेडसन (28) ने खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 तक के स्कोर को भी नहीं छू सका. टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2-2 सफलताएं हासिल की. वहीं अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर को 1-1 विकेट मिले.
दीपक हुडा ने टी20 प्रैक्टिस मैच अर्धशतक जड़ते हुए भारत को दिलाई जीत
भारतीय टीम (IND vs DERBY) की बात करें तो 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. महज 5 रन के संयुक्त स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट गए. इस दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और उनका साथ एक बार फिर दीपक हुड्डा ने दिया. संजू ने इस दौरान (38) की शानदार पारी खेली तो वहीं दीपक हुडा (59) ने एक जबरदस्त फिफ्टी जड़ी. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 36 रन की पारी खेलते हुए भारत को 7 विकेट से आसान जीत दिलाई.