कनाडा के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, कुलदीप यादव की हुई एंट्री, तो ये सीनियर खिलाड़ी हुआ बाहर
Published - 14 Jun 2024, 06:19 AM

Table of Contents
IND vs CAN: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत का कारवां अब न्यूयॉर्क से रवाना होकर फ्लोरिडा में पहुंचने वाला है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम का सामना कनाडा (IND vs CAN) से होने वाला है, अबतक अविजित टीम इंडिया ने सुपर-8 में तो जगह बना ही ली है।
आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ कप्तान रोहित ने प्लेइंग एलेवन से अब तक कोई भी छेड़खानी नहीं की है। लेकिन अब मामला सुपर-8 का भी है, जहां मजबूत टीमों से सामना होने वाला है। ऐसे में भारत की मुख्य-11 में कुछ बदलाव की गुंजाइश है तो उसे कनाडा के खिलाफ आजमाया जा सकता है।
IND vs CAN सलामी जोड़ी को दिखाना होगा दम
- सबसे पहले ओपनिंग जोड़ी की बात कर लेते हैं, उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ताबड़तोड़ शुरुआत देंगे।
- लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है। दोनों खिलाड़ियों की सर्वाधिक साझेदारी इस टूर्नामेंट में अबतक 22 रन की हो पाई है। जिसमें सबसे बड़ी कमजोर कड़ी विराट साबित हो रहे हैं।
- आयरलैंड के खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन और फिर अमेरिका के सामने तो खाता भी नहीं खोल पाए थे।
- दूसरी ओर रोहित ने पहले मैच में 52 रन बनाये थे, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन बनाये और अमेरिका के सामने सिर्फ 3 रन। इन आंकड़ों से साफ है कि इस जोड़ी ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है।
- इसमें नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की मुश्किल पिच का भी कसूर है।
- ऐसे में टीम प्रबंधन रोहित-विराट को और मौका देना चाहेगा क्योंकि जिस दिन ये दोनों बल्लेबाज लय में आए तो विरोधी टीम मुश्किल में आ सकती है।
मध्यक्रम में बदलाव संभव नहीं
- मध्य क्रम ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में अपना दमखम दिखाया था। 43 रन के स्कोर पर जब ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और विराट कोहली चलते बने थे।
- इस मुश्किल परिस्थिति में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मोर्चा संभालकर 67 रन की साझेदारी की और क्रमश: 50 और 31 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। ऐसे में मिडल ऑर्डर में कोई भी बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
- हार्दिक पंड्या अभी तक बल्ले से खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 2,2 और 3 विकेट हासिल कर अपना योगदान दिया है।
IND vs CAN: कुलदीप यादव की हो सकती है एंट्री
- कनाडा (IND vs CAN) के खिलाफ गेंदबाजी क्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
- रवींद्र जडेजा को बाहर कर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। जड्डु ने आयरलैंड के खिलाफ 1 ही ओवर डाला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
- पाकिस्तान वाले मैच में 2 ओवर डाले और बिना विकेट के खाली हाथ रहे। अमेरिका के खिलाफ तो रोहित शर्मा ने उन्हें एक भी ओवर नहीं दिया।
- इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनकी जरूरत नहीं पड़ रही है। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी आई थी जिसमें वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
IND vs CAN: भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें - क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी