IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 147 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड, किया वो काम, जो विराट भी कभी नहीं कर पाए

Published - 20 Sep 2024, 12:09 PM

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 147 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड, किया वो काम, जो विराट भी कभी नहीं...

Yashasvi Jaiswal: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई के मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आर अश्विन (R. Ashwin) की शतकीय पारी की बदौलत मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) ने 376 रन बनाए। अश्विन के अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी पहली पारी में 118 गेंदों 56 रन बनाए। जायसवाल की ये पारी काफी अहम मौके पर आई। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने कुलदीप यादव को गर्दन से मैदान पर खदेड़ा, ऋषभ पंत ने पकड़ी टांग, VIDEO वायरल

Yashasvi Jaiswal ने किया ये कारनामा

जायसवाल ने पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के साथ ही जायसवाल घरेलू मैदान पर पहली 10 पारियों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी से पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली के नाम था। जिन्होंने 1935 में 747 रन बनाए थे।

घरेलू मैदान पर पहली 10 पारियों के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन

  • 755* - यशस्वी जयसवाल (भारत)
  • 747 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
  • 743 - जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
  • 687 - डेव हॉटन (जिम्बाब्वे)
  • 680 - सर विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

ऐसा रहा अब तक का IND vs BAN टेस्ट मैच का हाल

टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 376 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रनों की पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 56, रविंद्र जडेजा ने 86 और ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट झटके।

जवाब में बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 149 रनों पर सिमट गई। बुमराह ने 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा के हाथों 2-2 सफलताएं लगी। दूसरे दिन के खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए है। इस तरह टीम इंडिया अभी तक इस मुकाबले में 308 रन आगे है।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: अश्विन-जडेजा ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखिया, तो इस भारतीय दिग्गज ने दोनों के रिटायरमेंट पर किया बड़ा ऐलान

Tagged:

team india IND vs BAN yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.