सचिन से सिर्फ 1 कदम दूर विराट कोहली, तो रोहित के बल्ले से निकलो रनों की गोली, IND vs BAN मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
सचिन से 1 कदम दूर Virat Kohli, तो रोहित के बल्ले से निकलो रनों की गोली, IND vs BAN मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड

IND vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगा दिया है। अबतक अविजित रही टीम इंडिया के लिए हर मैच में नया खिलाड़ी हीरो बनकर उभर रहा है। इस बार वो भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) ने निभाई, बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल होसेन शांतों ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम एक अच्छी शुरुआत के बावजूद सिर्फ 256 रन ही बना पाई।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा(48) और शुभमन गिल(53) की जोड़ी के बूते जीत की नींव रख दी। जिस पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इमारत खड़ी कर सिर्फ 41.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और अपने हिस्से में करियर की 78वें सेंचुरी भी जोड़ ली। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम कई बड़े कीर्तिमान हुए हैं। जिसकी वजह से मैच में कुल 16 रिकॉर्ड बने हैं।

IND vs BAN मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड, Virat Kohli ने किया करिश्मा

IND vs BAN: रोहित शर्मा के इस दांव ने बांग्लादेश को किया पस्त, भारत ने वर्ल्ड कप में लगायाा जीत का चौका, 7 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत IND vs BAN: रोहित शर्मा के इस दांव ने बांग्लादेश को किया पस्त, भारत ने वर्ल्ड कप में लगायाा जीत का चौका, 7 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत

1. बांग्लादेश क्रिकेट टीम 25 साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय सरजमीं पर मुकाबला खेलने के लिए उतरी

2. विराट कोहली ने 6 साल बाद वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजी की, हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के चलते विराट ने शेष 3 गेंद डाली।

3. रोहित शर्मा ने एशिया में वनडे में 6,000 रन पूरे किए, उन्होंने इस मैच में 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

4. एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सर्वाधिक छक्के लगाने वालों में रोहित शर्मा अव्वल नंबर पर आए 

61 - रोहित शर्मा (2023)*
60 - इयोन मोर्गन (2019)
59 - एबी डिविलियर्स (2015)
54 - बी मैकुलम (2014)
53 - क्रिस गेल (2009)

5. एशिया में भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7वें स्थान पर काबिज हुए

publive-image Rohit Sharma

12067 - सचिन तेंदुलकर
7784 - विराट कोहली
6929 - एमएस धोनी
6302 - सौरव गांगुली
6267 - एम अज़हरुद्दीन
6127 - राहुल द्रविड़
6000 - रोहित शर्मा*

6. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंटरनेशनल करियर में 26 हजार रन पूरे किए।

7. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 48वां शतक जड़ा

8. विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर में 78वां सैंकड़ा जड़ा

virat kohli

9. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार शतक जमाया

10. वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरी बार 100 रनों का आंकड़ा पार किया।

11. जीते गए मैचों में सर्वाधिक शतक जमाने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा 

55 - रिकी पोंटिंग
54 - विराट कोहली*
53 - सचिन तेंदुलकर

12. ICC मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर-1

11-विराट कोहली*
10 - सचिन तेंदुलकर
9- रोहित शर्मा
9- युवराज सिंह

13. पुणे में वनडे शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

122 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2017)
120 - केदार जाधव बनाम इंग्लैंड (2017)
107 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2018)
108 - केएल राहुल बनाम इंग्लैंड (2021)
103* - विराट कोहली बनाम BAN (2023)*

14. विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे तेज़ 26000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने (पारी के हिसाब से)

567 - कोहली*
600 - सचिन
624 - पोंटिंग
625 - संगकारा

15. वर्ल्डकप में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली तीसरे स्थान पर आए 

Virat Kohli and KL Rahul celebrate after the win, India v Bangladesh, Pune, October 19, 2023

1723 - रिकी पोंटिंग
1174 - के संगकारा
1000 - विराट कोहली*
890 - केन विलियमसन

16. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली सर्वाधिक 50+ स्कोर जमाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर काबिज हुए। 

264-सचिन
217 - पोंटिंग
216 - संगकारा
212 - कोहली*
211 - कैलिस

यह भी पढ़ेंभारत की जीत ने पाकिस्तान को दी सिरदर्दी, तो इन 4 टीमों का सफर किया खत्म, पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल