भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए इस मैच को जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया। बाारिश के प्रभावित इस मैच में नतीजा सामने आने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया है। भारतीय टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए बांग्लादेश को पूरी तरह से चारों खाने चित्त कर दिया। इस जीत के बाद फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की जमकर तारीफ करते हुए मेहमान टीम का मीम्स के जरिए मजाक भी उड़ाया है। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से लगा सकते हैं।
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया के असली ‘गजनी’ का बताया नाम, सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन
कानपुर में Team India का जलवा
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अपने जीत के इरादे शुरू से ही दिखा दि थे। लेकिन बारिश ने खेल में बाधा डाली और पहले दिन के बाद सीधे चौथे दिन ही खेल शुरू हो पाया। लेकिन भारतीय टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए बांग्लादेश को मैच में कहीं भी टिकने नहीं दिया। बांग्लादेश की पहली पारी को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 233 रनों पर समेट दिया।
बांग्लादेश की पहली पारी को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाने शुरू किए और मानो की कानपुर के मैदान में रनों का तूफान आ गया हो। भारत ने टेस्ट क्रिटे में सबसे तेज 50, 100, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Team India ने बांग्लादेश को किया चारों खाने चित्त
भारत बनाम बांग्लादेश (IN vs BAN) के बीच हुए कानपुर टेस्ट की पहली पारी के बाद भारतीय टीम (Team India) ने 52 रनों की बढ़त बनाई और दोबारा बांगलादेश को खेलने के लिए बुलाया। दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और जल्द ही पवैलियन वापस लौटते चले गए।
बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमट गई और भारत को मिला 95 रनों का लक्ष्य। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने 3 विकेट खोकर लक्षय हासिल कर लिया। यश्स्वी जयसवाल ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा।
IND vs BAN: भारतीय फैंस में खुशी की लहर
एक तेरा, एक मेरा!!#INDvsBAN #KanpurTest "Captain Rohit Sharma" pic.twitter.com/7qAqE22b2O
— Sunil yadav (@yadavsunil_901) October 1, 2024
Ye bol raha hai test match 5 din ki jagah do din ka hi rakho maza aata hai#INDvsBAN pic.twitter.com/NKNNvcFST1
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) October 1, 2024
After 2 and half days of rain.#INDvsBAN | #KanpurTest pic.twitter.com/4QEpkhvzHK
— Sagar (@sagarcasm) October 1, 2024
Bangladesh in india 😂#INDvsBAN pic.twitter.com/rQwgxpXZnv
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) October 1, 2024
Pakda gaya #INDvsBAN #BANvsIND pic.twitter.com/ps4jd8aUI1
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) October 1, 2024
Inko lag raha tha match bacha lenge #INDvsBAN pic.twitter.com/SFuL0B4xUP
— Byomkesh (@byomkesbakshy) October 1, 2024
Gautam Gambhir era 😺 😎#INDvsBAN pic.twitter.com/NfAyZvZOqc
— Byomkesh (@byomkesbakshy) October 1, 2024
India bat 52 overs to beat Bangladesh in a Test Match 😂😂
Kanpur Gives unforgettable pain to these Bangldeshi fake tigers 😂😂#INDvsBAN pic.twitter.com/9gkJe1n6gj
— Akshay Pratap Singh (@akshay_1111997) October 1, 2024
Rohit Sharma to Bangladesh Captain#INDvsBAN|#BANvsIND pic.twitter.com/lbDBNhOUIZ
— Sir-kid (@ooobhaishab) October 1, 2024
यह भी पढ़िए- सनराइजर्स हैदराबाद इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रीटेन, सभी खिलाड़ी है एक से बढ़ कर एक खतरनाक बल्लेबाज