IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में बारिश फेरेगी अरमानों पर पानी, सिर्फ इतने दिन होगा खेल, जानिए पिच-मौसम अपडेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में बारिश फेरेगी अरमानों पर पानी, सिर्फ इतने दिन होगा खेल, जानिए पिच-मौसम अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच (IND vs BAN) के लिए भारतीय टीम कड़ी प्रैक्टिस कर रही है। हाल ही में रोहित शर्मा एंड कंपनी को नेट्स पर जमकर पसीना बहाते देखा गया। भारतीय खिलाड़ी कानपुर में 27 सितंबर से खेले जाने वाला मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपना नाम करना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि मुकाबले (IND vs BAN) में पिच किसका साथ देगी और मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहेगा?

IND vs BAN मैच में किसका देगी पिच साथ?

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम करेगा, जहां खिलाड़ियों को काली मिट्टी मिलेगी। लिहाजा, तेज गेंदबाजों के लिए उछाल हासिल करना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वैसे-बैसे स्पिन गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान हो जाएगा। हालांकि, इस बीच बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर सकते हैं।

बारिश डाले मैच में खलल!

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाना है। Accuweather.com की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक यह भिड़ंत बारिश से प्रभावित हो सकती है। दरअसल, शनिवार को यहां बारिश होने की संभावना 70 प्रतिशत है, जबकि रविवार को 60 फीसदी वर्षा की आशंका जताई गई है।

इसके अलावा शुक्रवार यानी IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की 80 फीसदी संभावना है। हालांकि, मैच के अंतिम दो बारिश होने का कोई संयोग नहीं है।

कानपुर में भारत का है शानदार रिकॉर्ड

कानपुर में भारत ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उसके हाथ सात मुकाबलों में जीत लगी, जबकि तीन में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। इनमें से 13 मैच ड्रॉप पर खत्म हुए। वहीं, बात की जाए टेस्ट में बांग्लादेश और टीम इंडिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों ने 10 मैच (IND vs BAN) में एक दूसरे का आमना-सामना किया है। इस दौरान भारत ने आठ मैच अपने नाम किए। दो मुकाबलों को नतीजा नहीं निकल सका। बता दें कि बांग्लादेश अब तक भारतीय टीम को टेस्ट में हरा नहीं पाई है।

IND vs BAN: ऐसी हो सकती है भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग XI

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज। तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें: कानपुर मैच से पहले प्रैक्टिस में इस नए-नवेले गेंदबाज का आतंक, रोहित और विराट कोहली का उखाड़ दिया स्टंप्स

यह भी पढ़ें: हत्या के लगे आरोपों के बीच शाकिब अल हसन ने दिया सनसनीखेज बयानIND vs BAN 2nd Test Match Previewहार्दिक पांड्या पर ये क्या बोल गए मोहित शर्मा? बयान सुन यकीन नहीं कर पाएंगे आप

Rohit Sharma indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024