IND vs BAN: चेन्नई का मौसम करेगा सितम, तो पिच किसका देगी साथ, जानिए पहले टेस्ट में किसका पलड़ा रहेगा भारी

Published - 18 Sep 2024, 09:04 AM

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में बारिश फेरेगी अरमानों पर पानी, सिर्फ इतने दिन होगा खेल, जानिए पिच-मौसम अप...

19 नवंबर से भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) का आगाज होने वाला है। पहले मुकाबले की मेजबानी चेन्नई का स्टेडियम करेगा। लगभग एक हफ्ते से भारतीय खिलाड़ी इसकी तैयारियों में लगी हुई है।

पांच महीनों के गैप के बाद टेस्ट क्रिकेट में उतर रही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है।

ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी पहला मुकाबला जीतकर सीरीज का आगाज करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आए जानते हैं कि IND vs BAN पहले टेस्ट के दौरान पिच और मौसम का क्या हाल रहेगा?

IND vs BAN मैच में किसका देगी पिच साथ?

  • भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की मेजबानी चेन्नई का एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। "चेपॉक स्टेडियम" के नाम से मशहूर इस स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं।
  • यहां कुल 9 पिच हैं, जिसमें से तीन मुंबई की लाल मिट्टी से बनी है। IND vs BAN पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी पर ही खेला जाना है। इस मैदान पर स्पिनर्स का दबदबा रहता है। क्योंकि यहां उन्हें काफी टर्न मिलता है।
  • लेकिन मैच में लाल मिट्टी होने के कारण तेज गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। नई गेंद से पेसर्स मददगार साबित हो सकते हैं। उन्हें स्विंग के साथ-साथ उछाल भी मिल सकता है।

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

  • चेन्नई में खेले जाने वाला IND vs BAN पहला टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। Accuweather.com के हावले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 19 और 20 सितंबर को बारिश होने की संभावना है।
  • गुरुवार यानी मुकाबले के पहले दिन बारिश होने की आशंका 40 प्रतिशत बताई गई है। जबकि दूसरे दिन भी हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
  • मैच के अन्य दिन आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन इस दौरान बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं जताई गई है। इसके अलावा खिलाड़ियों को थोड़ी बहुत गर्मी झेलनी पड़ सकती है।

IND vs BAN: पहले मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

  • भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
  • बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (सी), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मेराज़, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें: IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI सूर्यकुमार यादव हुए फिट

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के शॉट से टूटी चेन्नई के स्टेडियम की दीवार

Tagged:

indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.