IND vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का काउन डाउन शुरू हो चुका है. इस मेगा इवेंट का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्व में अमेरिका पहुंच चुकी है. जहां भारत का 5 जून को आयरलैंड से सामना होगा. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम को अभ्यास मैच में बांग्लदेश के खिलाफ दो-दो हाथ करने हैं. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) 1 जून को अमेरिका में एकमात्र अभ्यास मैच खेलेंगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि भारत में कब और कहां इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
अभ्यास मैच में भारत-बांग्लादेश होंगे आमने सामने
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2025) से पहले टीम इंडिया अच्छी लय में दिख रही है.
- आईपीएल 2024 में धमाका करने के बाद कुछ खिलाड़ी ICC इवेंट में अपना जलवा बिखेरने के लिए बेताब है.
- टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अपना पहला मैच खेलेगी.
- उससे पहले 1 जून को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) अभ्यास मैच खेला जाएगा.
- यह मुकाबला यह न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
- दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.
IND vs BAN: फ्री में यहां देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग
- वेस्टइंडीज और अमेरिका को टी20 विश्व कप की मेजबानी का मौका मिला है. जिसकी वजह से फैंस की नींद में खलल डल सकती है.
- लेकिन, टीम इंडिया दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेले. उनके समर्थत अपनी टीम का मैच मिस नहीं करते हैं.
- अगर आप भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने अभ्यास मैच को देखने में दिलचस्पी रखते हैं. तो इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 8 बजे से किया जाएगा.
- वहीं आप इस मैच का फ्री में लुफ्त उठाना चाहते हैं तो उसके लिए हॉटस्टार ऐप की ओर रूख करना पड़ेगा. जहां इस मैच का भरपून आंनद उठाया जा सकता है.
दोनों टीमों का दल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का दल: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व प्लेयर्स की सूची : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का दल: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब-अल-हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.
रिजर्व प्लेयर्स की सूची : अफीफ हुसैन, हसन महमूद