IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज (IND vs BAN) के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। 6 अक्टूबर को ग्वालियर में 3 टी20 मैचों की शुरूआत होगी। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है और कुछ नए नामों को भी टीम में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज (IND vs BAN) में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। टीम में मौजूद एक खिलाड़ी ऐसा जो कि वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा था लेकिन इसके बाद भी इस सीरीज (IND vs BAN) में भारतीय प्लेइंग 11 में उसकी जगह पक्की नजर नहीं आ रही है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों है और कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- अंपायर की इस हरकत पर बुरी तरह झल्लाए रोहित शर्मा, लाइव मैच में दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल
IND vs BAN टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका
6 अक्टूबर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs BAN) में ऑलराउंडर शिवम दूबे की प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है। इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी खेलते हुए नजर आएंगे तो वहीं फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर सूर्यकुमार यादव भई इसी तरह के समीकरण बिठा के टीम का चयन करेंगे तो शिवम दूबे केवल वॉटर बॉय का काम करते हुए नजर आएंगे।
IND vs BAN टी20 सीरीज में कैसी होगी प्लेइंग 11
इस टी20 सीरीज (IND vs BAN) में कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद रियान पराग, हार्दिक पांड्या रहेंगे। फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह टीम में भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। गेंदबाजी में भी भारतीय टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती है तो वहीं अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव के रूप में तीन तेज गेंदबाजी के विक्ल्प हैं।
टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे शिवम दूबे
भारतीय टीम ने हाल ही में हुए टी20 विश्व कप का टाइटल अपने नाम किया था। शिवम दूबे इस टीम का अहम हिस्सा थे। आईपीएल में उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको टीम इंडिया में मौका दिया गया था। शिवम दूबे को बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन देखना यह होगा की उन्हें (IND vs BAN) प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं। भारत के लिए अब तक उन्होंने 33 टी20 मुकाबले खेले हैं।
यह भी पढ़िए- Virat Kohli ने कानपुर टेस्ट में 47 रन बनाकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ हासिल की बड़ी महारथ