IND vs BAN STATS PREVIEW: मैच में बनने जा रहे ये 9 महारिकॉर्ड्स, बांग्लादेश को हरा ऐसा करने वाली भारत बनेगी इकलौती टीम
Published - 22 Sep 2025, 03:15 PM | Updated - 22 Sep 2025, 03:19 PM

Table of Contents
IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम फाइनल के एक कदम पास पहुंच गई है, जबकि उनका अगला मुकाबला 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला सुपर-4 मुकाबला जीतकर यहां आ रही हैं।
जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था, तो उससे पहले 20 सितंबर को रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश (IND vs BAN) ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया था। अब दोनों टीमों का लक्ष्य इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट कटाना होगा। वहीं, इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगने वाली है। चलिए आपको बताते हैं उन 9 महा-रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बन सकते हैं।
IND vs BAN: रिकॉर्ड नंबर-1
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। अगर वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो छक्के लगा देते हैं तो वह 150 का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज जाएंगे। फिलहाल सूर्या के नाम 148 सिक्स दर्ज है।
रिकॉर्ड नंबर-2
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 21 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह इस दौरान सिर्फ एक विकेट ही लेने में सफल रहे थे।
लेकिन, अगर वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ एक या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो फिर वह एशिया कप के टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। हार्दिक फिलहाल राशिद खान और वानिंदु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। तीनों ने अब तक 14 सफलताएं अर्जित की हैं।
रिकॉर्ड नंबर-3
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सिर्फ एक सफलता हासिल की थी। इस कारण वह एशिया कप के टी20 एडिशन में सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अपना नाम अंकित नहीं कर सके थे, लेकिन उनके पास बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ चार विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका होगा।
रिकॉर्ड नंबर-4
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। इसके बाद भारत और श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 47-47 बार जीत दर्ज की है। अगर श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों अगले मैच में हार मिलती है और भारत बांग्लादेश (IND vs BAN) को हराने में सफल रहता है तो फिर वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।
रिकॉर्ड नंबर-5
एशिया कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश (IND vs BAN) के कप्तान लिटन दास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 128 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पूर्व कप्ता तमीम इकबाल 160 रन के साथ मौजूद है। अगर वह भारत के खिलाफ 33 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह तमीम इकबाल को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ सकते हैं।
रिकॉर्ड नंबर-6
एशिया कप के इतिहास में भारत के खिलाफ बांग्लादेश (IND vs BAN) की ओर से सबसे ज्यादा 5 छक्के तीन बल्लेबाजों ने लगाए हैं। वहीं, लिटन दास के नाम दो सिक्स दर्ज है। अगर वह भारत के खिलाफ 4 या उससे अधिक सिक्स लगाने में सफल होते हैं तो फिर वह इस रिकॉर्ड में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
रिकॉर्ड नंबर-7
भारत के लिए टी20आई मैचों में सबसे अधिक 16-16 बार सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। अगर सूर्या इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करके यह खिताब अपने नाम करते हैं तो फिर वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।
रिकॉर्ड नंबर-8
बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान के पास भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका होगा। अभी इस लिस्ट में बांग्लादेश (IND vs BAN) के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा 7 विकेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। जबकि मुस्तफिजुर रहमान 3 विकेट लेते हैं पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे, और अपने पूर्व कप्तान को पछाड़ देंगे।
रिकॉर्ड नंबर-9
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए टी20आई सबसे अधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक टी20आई में उन्होंने अब तक 149 विकेट झटके हैं। जबकि अगर वह भारत के खिलाफ एक विकेट हासिल करते तो वह पूर्व कप्तान शाकिब-हल-हसन को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर