IND vs BAN: टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के हाथो 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, अब भारतीय कप्तान अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों टेस्ट सीरीज में नेतृत्व करेंगे. लेकिन, इस सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
IND vs BAN सीरीज से पहले भारत के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दिन खेलने उतरेंगे रोहित शर्मा
IND vs BAN सीरीज से पहले आई बड़ी खबर
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम अगले महीने भारत आएगी. इस दौरान BCCI 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की मेहजबानी करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेलेगी.
- लेकिन, इस सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबित टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.
प्रधानमंत्री एकादश और भारत के बीच इस दिन होगी भिड़ंत
- प्रधानमंत्री एकादश ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं. जिसमें घरेलू खिलाड़ियो को खेलना का मौका दिया जाता हैं. अभ्यास मैच के बहाने युवा खिलाड़ियों इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के साथ खेलने का मौका मिल जाता है.
- ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले भी कई बार अभ्यास मैच में अपने कई डोमेस्टिक खिलाड़ियों को बाहर के सामने उतार चुकी है.
- बता दें कि यह अभ्यास मैच प्रधानमंत्री एकादश और भारत के बीच 30 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा.
IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट अभ्यास मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (c) यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
AUS vs IND: यहां देखे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (दिन/रात)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2025, सिडनी
यह भी पढ़ें: कोच की वजह से बर्बाद हो रही है टीम, इस वजह से नहीं मिल रही जीत, खुद इस खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा