IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के बाद दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है. जहां भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के साथ-साथ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य सीनियर खिलाड़ी भी खेलते हुए नज़र आएंगे.
वहीं बात करें टेस्ट सीरीज़ की तो, इसका सीधा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के पॉइंट्स टेबल पर देखने को मिल सकता है. यह श्रृंखला (IND vs BAN Test Series) भारत के लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
IND vs BAN: भारत को बांग्लादेश को हराना है ज़रूरी
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट श्रृंखला 14 दिसंबर से खेली जानी है. जिसको जीतने में अगर भारतीय टीम सफल रहती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में ऊपर आ सकते हैं.
इस समय भारत अंक तालिका में 52.08 प्रतिशत और 56 अंक के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 70 के साथ पहले तो दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत विनिंग पर्सेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि श्रीलंका 53.33 विनिंग पर्सेंटेज के साथ तीसरे पायदान पर है.
अगर भारत बांग्लादेश को इस श्रृंखला में मात देती है तो वह आसानी से श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से ऊपर आ जाएंगे और दूसरे पायदान पर अपनी जगह बना सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, सरकार भारत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ शेड्यूल
1) 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चिटगांव)
2) 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)
2023 में होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 के शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है. जोकि काफी ज़्यादा रोमांचक होगी. 4 मैचों की इस रोचक सीरीज़ की मेज़बानी भारत करने वाला है. हालांकि अब तक इस श्रृंखला का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. लेकिन ऐसी संभावना है कि 4 मैचों की यह टेस्ट सीरीज़ फरवरी से मार्च के बीच खेली जाएगी.