बुमराह समेत 3 दिग्गजों को आराम, तो ईशान-मुशीर की एंट्री, IND vs BAN दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम
By Rubin Ahmad
Published - 11 Sep 2024, 12:10 PM

दूसरे टेस्ट देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव
- भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए काफी तगड़ी टीम चुनी है. अगर, भारत इस मैच को जीतने में सफल रहता है तो चयनकर्ता दूसरे टेस्ट में भारी परिवर्तन कर सकते हैं.
- चयनकर्ताओं की कोशिश रहेगी दलीप टॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा प्लेयर्स पर चांस लिया जाए.
- बता दें कि पहले टेस्ट में केएल राहुल रन नहीं बनाते हैं तो मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है. जबकि सरफराज खान को बाहर कर उनके भाई मुशीर खान को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
- उन्होंने 181 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव करी मानव सुथार को आजमाया जा सकता है.
- जिन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 1 मैच में 8 विकेट चटकाए हैं.
IND vs BAN: ईशान की हो सकती है वापसी
- कानपुर में खेले जाने वाले IND vs BAN दूसरे टेस्ट में नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत को बाहर रखा जा सकता है. जबकि लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन को चांस दिया जा सकता है.
- भारत को इस टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से भिड़ना है. चयनकर्ता चाहेंगे कि ईशान को मौका देकर इन बड़ी सीरीज के लिए तैयार किया जाए.
- उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 78 की औसत से रन बनाए हैं. जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.
बुमराह समेत 3 दिग्गजों को आराम
- टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. क्योंकि वह भारत के प्रीमियम गेंदबाज है.
- चयनकर्ता उन्हें हमेशा बड़े टूर्नामेंट और बड़ी सीरीज के लिए बचाकर रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह भारत को पहला टेस्ट जीता देते हैं तो दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम देकर अर्शदीप सिंह को लाया जा सकता है.
- उनके अलावा केएल राहुल, यश दयाल और कुलदीप और पंत को रेस्ट दिया जा सकता है.
दूसरे टेस्ट के लिए संभावित दल: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्म सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: IPL 2025 में कोच से दोबारा खिलाड़ी बनेगा ये खूंखार बल्लेबाज, 19 गेंदों में मचाई ऐसी तबाही हर कोई दंग
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर