IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा तैयार की टेस्ट की प्लेइंग-XI, शमी की वापसी, तो ईशान-अय्यर बाहर!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, शमी की हुई वापसी तो ईशान- अय्यर का कटा पत्ता 

IND vs BAN: पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बांग्लादेश की टीम भारत को उसी के घर में धूल चटाने का सपना देख रही है. क्या बांग्लादेश ऐसा करने में सफल हो पाएगी? क्योंकि, क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं. खासकर पड़ोसी मुल्क के फैंस. बता दें कि भारत को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. आइए जानते हैं 19 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?

रोहित के साथ ये युवा कर सकता है ओपन

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई पर खेला जाएगा.
  • इस मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी कौन होगी. क्योंकि, रोहित शर्मा के साथ 2 युवा खिलाड़ी बड़े दावेदार है. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ कर सकते हैं.
  • दोनों खिलाड़ी पहले भी टेस्ट में एक साथ खेलते हुए नजर आ चुके हैं. वेस्टइडीज के खिलाफ भारत अच्छी शुरूआत दिलाई थी.
  • इस बार भी रोहित-जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा ही कुछ कर सकते हैं.

मध्य क्रम में इन प्लेयर्स को मिल सकता है चांस

  • टेस्ट में मध्य क्रम को सबसे की सबसे बड़ी कड़ी माना जाता है. लेकिन, अब टीम में पुजारा और राहणे जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं.
  • इस टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की मुश्किल है. ऐसे में सारा दारोमदार युवा खिलािड़ियों पर रहने वाला है.
  • बता दें कि नबर-3 पर शुभमन गिल  और नंबर-4 पर विराट कोहली को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है.
  • वहीं नंबर-5 पिछले कई सालों से भारत के लिए चिंता का विष्य बना हुआ है. बता दें कि चयनकर्ता खराब फॉर्म से जुझ रहे श्रेयस अय्यर को बाहर कर नंबर-5 पर केएल राहुल को उतार सकते हैं.
  • इस स्थान पर लोकेश राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा को छठें स्थान पर बैटिंग करने उतर सकते हैं.
  • जबकि ऑल राउंडर अक्षर पटेल की प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है.

मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

  • टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट पर नजर डाले तो भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है.
  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलने से पहले शमी के पास फॉर्म में लौटने का पूरा मौका होगा.
  • वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी अहम भूमिका निभाएंगे. स्पिनर्स की बात करे तो कप्तान रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह IPL 2025 से पहले छोड़ेंगे KKR का साथ! सिर्फ 55 लाख रुपये मिलने पर कही ऐसी बात

Rohit Sharma shreyas iyer ISHAN KISHAN IND vs BAN