IND vs BAN: केएल-सरफराज-कुलदीप समेत 5 स्टार्स को रोहित ने किया बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ चुनी प्लेइंग-XI! 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 19 सितंबर से चेन्नई में पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम की घोषणा कर दी है जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें से पांच खिलाड़ियों को बेंच गर्म करना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो 11 खिलाड़ी जिन्हें IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में चुना जा सकता है।

IND vs BAN: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया मैनेजमेंट अपने टॉप-4 ऑर्डर से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। की ओर से ओपनिंग के लिए रोहीत शर्मा आ सकते हैं।
  • उनका साथ देने के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के मैदान पर आने की संभावना है। इन दोनों की जोड़ी ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खेली गई टेस्ट सीरीज में खूब धमाल मचाया था।
  • इसलिए एक बार यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।  इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल का आना लगभग तय है।

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

  • चौथे नंबर पर विराट कोहली उतर सकते हैं। पांचवें नंबर के लिए ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में खेला था।
  • उम्मीद की जा रही कि युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरें।  हालांकि, इसकी वजह से केएल राहुल को बेंच गर्म करना पड़ सकता है।
  • ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को IND vs BAN टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। ये तीनों बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

IND vs BAN: यश दयाल को करना पड़ेगा डेब्यू के लिए इंतजार

  • धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। 27 वर्षीय आकाश दीप भी उनका साथ दे सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में मौका दिया गया है।
  • केएल राहुल के आलवा सरफराज खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। यश दयाल को डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
  • ऐसी हो सकती है पहले मैच के लिए प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।
  • बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, यश दयाल।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को सौरव गांगुली ने टेस्ट में माना बेस्ट, फैंस को नहीं होगा यकीन

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज़, अश्विन के “डुप्लिकेट” को मिला बड़ा मौका

Rohit Sharma ravindra jadeja jasprit bumrah rishabh pant shubman gill IND vs BAN