बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ईशान-अय्यर हुए नजरअंदाज, तो इन 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ईशान-अय्यर हुए नजरअंदाज, तो इन 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। बोर्ड ने अभी टी20 टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी भी समय टीम की घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो BBCI इस बार कुछ नए चेहरों को मौका देकर सभी को चौंका सकता है।

Shubhman Gill और Rishabh Pant होंगे बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को हाल ही में ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। पंत की जगह संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये खिलाड़ी निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम की कप्तानी करेंगे जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम में सबसे बड़े मैच फिनिशनर की भूमिका में नजर आएंगे। रिंकू सिंहऔर शिवम दूबे को भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था।

इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक की बात करें इस सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिशनोई को बतौर स्पिनर टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं तेज गेंदबाजों में अर्शदीप, आवेश खान और हर्षित राणा को चांस मिल सकता है। वहीं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी इस सीरीज में अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और नितेश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ेंः इस दिग्गज खिलाड़ी पर मंडरा रहा है जान का खतरा

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG टेस्ट सीरीज के फैसले पर बुरी तरह भड़का ये विदेशी क्रिकेटर, बोले- ये बेहद बकवास फैसला है

indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav IND vs BAN