IND VS BAN: कोहली-राहुल की वापसी, रिंकू-पराग को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम

Published - 17 Apr 2024, 02:15 PM

Team India's 15-member probable team squad for Bangladesh Test series

IND vs BAN: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 है, जो जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. आईसीसी मेगा इवेंट के बाद भारत की नजर अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने पर होगी. नए WTC चक्र के तहत भारत की टीम को वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है और भारत की टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. आइए आपको इन सवालों के जवाब देते हैं.

IND vs BAN के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की घोषणा अभी तक दोनों बोर्ड की ओर से नहीं की गई है.
  • लेकिन पूरी संभावना है कि यह सीरीज अगस्त महीने में भारत की मेजबानी में होगी, जहां बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत से भिड़ेगी .
  • अगर टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में WTC फाइनल में पहुंचने की इच्छा जताई थी. ऐसे में यह मुश्किल है कि उनकी कप्तानी कोई और करेगा.

विराट कोहली और केएल राहुल की होगी वापसी

  • बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली और केएल राहुल वापसी कर सकते हैं
  • मालूम हो कि राहुल और कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भारत की टीम से बाहर थे. वह दोनों सीरीज में नहीं खेलते नजर आए.
  • पहले मैच में हल्के राहुल भारत की टीम का हिस्सा थे. लेकिन वह घायल हो गये. इसके बाद वह सभी मैचों से बाहर हो गये.
  • वही दूसरी बार पिता बनने के कारण कोहली इंग्लैंड सीरीज में भारत की टीम का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन ये दोनों बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भारत की टीम का हिस्सा होंगे.

रिंकू सिंह और रियान पारग को मौका मिलेगा

  • बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के लिए विराट और राहुल के अलावा रिंकू सिंह और रियान परग को भी टीम इंडिया में चुना जा सकता है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पराग इस साल रणजी ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • सबसे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. फिर देवधर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा.
  • अब आईपीएल में भी वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. ऑरेंज कैप की रेस में वह विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

IND VS BAN बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, सरफराज खान, विराट कोहली, रिंकू सिंह, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और कुलदीप यादव .

ये भी पढ़ें : ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला

Tagged:

team india IND vs BAN
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर