कानपुर टेस्ट के लिए 2 पेसर, 3 स्पिनर, 2 विकेटकीपर, भारत की दमदार प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान
Published - 24 Sep 2024, 04:28 AM

Table of Contents
IND vs BAN: चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था। अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
इस दूसरे टेस्ट मैच में भी कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद से ही फैंस कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि रोहित दूसरे मैच में किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे।
IND vs BAN मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN )पहला मैच जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। ऐसे में रोहित शर्मा कानपुर टेस्ट में अपनी बेस्ट टीम उतारेंगे। चेन्नई टेस्ट में टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेली थी, लेकिन इस टेस्ट में वह 2 के साथ खेल सकती है। संभावना है कि मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह के साथ आकाश दीप को मौका मिल सकता है।
सिराज को मिल सकता है आराम
मोहम्मद सिराज को आराम देने की एक वजह है। वह पहले टेस्ट में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। नई गेंद दिए जाने के बावजूद सिराज युवा आकाश दीप से कम प्रभावशाली दिखे। आकाश दीप की असाधारण गेंदबाजी ने रोहित शर्मा को काफी प्रभावित किया। सिराज उनसे ज्यादा बेहतर नहीं दिखे। अगर भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों (IND vs BAN ) के साथ खेलती है, तो सिराज को आराम दिया जा सकता है।
कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के बीच होगी होड़
हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया दूसरे (IND vs BAN ) मैच में तीसरे गेंदबाज के लिए तेज गेंदबाज के साथ उतरती है या स्पिनर को बुलाया जाता है। अगर स्पिनरों को मौका मिलने की बात करें, तो तीसरे स्पिनर के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच होड़ रहेगी। पूरी संभावना है कि टीम कुलदीप के पास जाए। अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कानपुर टेस्ट में बाकी टीम वैसी ही रहेगी जैसी चेन्नई टेस्ट में थी। यानी कोई भी बदलाव मुश्किल होगा।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें : अश्विन ने रचे एकसाथ 8 कीर्तिमान, तो पंत-यशस्वी ने रचा इतिहास
ये भी पढ़ें : चेन्नई टेस्ट में नागिन विराट कोहली ने जमाया रंग, बांग्लादेश के खिलाफ किया जमकर नागिन डांस, VIDEO वायरल
Tagged:
team india IND vs BAN bangladesh cricket team