बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, तो संन्यास की कगार पर खड़े 3 खिलाड़ियों को मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, तो संन्यास की कगार पर खड़े 3 खिलाड़ियों को मौका

Team India:इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी यादगार रहा. टीम इंडिया ने यह सीरीज 4-1 से जीती. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम लंबे समय तक टेस्ट फॉर्मेट से दूर रहने वाली है. करीब 6 महीने बाद भारतीय टीम रेड बॉल क्रिकेट मैच खेलेगी.

यह सीरीज सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की टीम.

शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी

publive-image

सितंबर में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होगी. लेकिन इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता टेस्ट सीरीज के लिए नई टीम का चयन कर सकते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में इस दौरान शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालाँकि, उनके पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. लेकिन गिल को हाल ही में आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया था

तीन खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत!

publive-image

शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और उमेश यादव को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी अनुभव को पूरा कर सकते हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में रणजी ट्रॉफी में पुजारा और उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस घरेलू टूर्नामेंट में गेंद से उमेश का शानदार प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि उनके प्रदर्शन की बदौलत ही विदर्भ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को भी टीम इंडिया(Team India) में मौका मिल सकता है. फिलहाल वह शानदार लय में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इसलिए चयनकर्ता उन्हें मौका जरूर देंगे. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल सकती है.

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Team India

, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल (कप्तान), शिखर धवन, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा उमेश यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश सिंह

ये भी पढ़ें: IPL 2024 खत्म होते ही BCCI इन खिलाड़ियों के खिलाफ उठाने जा रही है सख्त कदम, इस दिग्गज खुलासा कर दिया बड़ा झटका

team india bangladesh cricket team shubman gill IND vs BAN