New Update
सितंबर में बांग्लादेश भारत दौरा (IND vs BAN) करने वाली है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेलकर बांग्लादेश टीम अपने भारत दौरे का आगाज करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को रेस्ट देकर IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए ‘सी’ टीम का चयन कर सकते हैं, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जाएगी।
IND vs BAN: रोहित-जसप्रीत-विराट को मिलेगा टेस्ट में आराम!
- टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जिसका आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को एक महीने तक कोई भी मैच नहीं खेलना है।
- भारतीय खिलाड़ियों को लंबे समय का ब्रेक मिलेगा। हालांकि, फिर टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल शुरू होगा। सितंबर में बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरा करेगी।
- कीवी टीम और टीम इंडिया के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के लिहाज से काफी अहम होंगें।
शुभमन गिल बनेगे कप्तान!
- लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों का सामना टेस्ट में बांग्लादेश से होगा। 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट खेली जाएगी।
- ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीम इंडिया के चयनकर्ता कुछ खिलाड़ियों को भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ आराम दे सकते हैं।
- इसलिए संभावना है कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए मौका नहीं मिलेगा। इन तीनों खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकता है गेंदबाज
- रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को थमाई जा सकती है। हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त करने वाली है।
- ऐसे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गई टी20 सीरीज में शुभमन गिल ने अपने कप्तानी करियर का आगाज किया था।
- बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं।
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: RCB को इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक दिया जोर का झटका, करोड़ों की कीमत को लात मार IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने को तैयार