IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर सभी की नजरें टिकी हुई है। क्योंकि यहां से भारतीय क्रिकेट में एक नया मोड़ आने की शुरुआत होने वाली है। बीसीसीआई की ओर से इस सीरीज से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। ऐसे में युवाओं के लिए रास्ते खोल दिए जाएंगे।
दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिया जा सकता है तो फ्लॉप खिलाड़ियों पर तलवार लटक सकती है। इस लेख के जरिए जानते हैं कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय संभावित दल कैसा हो सकता है।
शुभमन पर लटकी तलवार
- शुभमन गिल और केएल राहुल पर बीसीसीआई की ओर पैनी नजर रखी जा रही है।
- क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अबतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
- खास तौर से बीते 1 साल में शुभमन के बल्ले से 18 पारियों में 2 शतक निकले हैं। जिसमें से 1 तो अहमदाबाद की आसान विकेट पर आया था।
- इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 21 और 25 रन की पारी खेली।
- ऐसे में उनकी जगह मुशीर खान को आजमाया जा सकता है जिन्होंने 181 रन की पारी खेल क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
केएल राहुल की राह भी नहीं आसान
- दूसरी ओर केएल खराब दौर से गुजर रहे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद वो अपनी लय खोज रहे हैं।
- श्रीलंका के खिलाफ 2 पारी में फ्लॉप होने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया तो दलीप ट्रॉफी में लय खोजने चले आए। पहली पारी में केएल राहुल 35 रन बनाकर आउट हो गए।
- जिसके लिए उन्होंने 111 गेंदों का सहारा ले लिया।
- ऐसे में टीम प्रबंधन IND vs BAN सीरीज में उनकी जगह श्रेयस अय्यर और सरफराज खान पर भरोसा जता सकता है। जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में क्रमश: 54 और 44 रन की पारियां खेल दी है।
आकाश दीप हो सकते हैं चौथे पेसर
- बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाजों के साथ जा सकता है।
- मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जाएगा। ऐसे में आकाशदीप की जगह सीधे तौर पर बन जाती है, हाल ही में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 1 मैच में 9 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
- उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह पर भी मौका दिया जा सकता है। अव्वल तो सिराज चोटिल है। दूसरा उन्होंने आखिरी 10 पारियों में सिर्फ 13 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें - दलीप ट्रॉफी के बीच खेल जगत में पसरा मातम, 454 मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी का निधन, सदमें में रोहित-कोहली
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:
- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, मुशीर खान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें - IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, बोर्ड ने किया ऑफिशियल ऐलान