भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश दौरा (IND vs BAN) बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इस दौरे पर टीम को एक के बाद एक झटके लगे हैं। पहले टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी वनडे सीरीज के बीच चोटिल हो गए।
जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टेस्ट सीरीज से पहले टीम में कई बड़े बदलाव करने पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल हुए खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव!
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का 14 तारीख को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के पांच खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिसके कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसलिए भारतीय बोर्ड ने टेस्ट टीम में नए खिलाड़ियों को जगह दी है।
दरअसल, क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। अभिमन्यु ईश्वरण, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ कुछ इस प्रकार टीम इंडिया की टेस्ट टीम दिख सकती है,
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, सौरभ कुमार, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
IND vs BAN: इन खिलाड़ियों को होना पड़ा टेस्ट सीरीज से बाहर
इसी के साथ बता दें कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ। कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (IND vs BAN) के दौरान दाहिने अंगूठे में चोट लग गई थी। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पीठ और मोहम्मद शमी कंधे की चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। शमी को टीम में 31 वर्षीय जयदेव उनादकट ने रिप्लेस किया है।