रातों-रात बांग्लादेश के लिए BCCI ने एक और टीम का किया ऐलान, पुजारा समेत वर्ल्ड कप चैंपियन को दी टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह∼
न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसके चलते कई युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका नहीं मिल सका था। हालांकि बांग्लादेश और इंडिया ए (IND A vs BAN A) के बीच होने वाले दो चार दिवसीय मुकाबला आयोजित कराए जाने का फैसला लिया। इसके लिए बुधवार की रात बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने एक टीम का भी ऐलान किया है। जिसमें कई दिग्गजों से लेकर युवाओं को मौका मिला है।
IND vs BAN: पुजारा समेत टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का हुआ इंडिया ए में चयन
बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले चार दिवसीय मुकाबले के लिए इंडिया ए का ऐलान कर दिया है। इंडिया ए को बांग्लादेश के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने है। इन मुकाबले के लिए टीम ए में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं इस सीरीज का हिस्सा भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी राहुल चाहर और चेतेश्वर पुजारा भी हैं। इसके अलावा टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरण के हाथों में सौंपी गई है। बोर्ड ने पहले मैच के लिए 13 सदस्यों की टीम का चयन किया है, जबकि दूसरे मैच के लिए टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया।
IND A vs BAN A: रोहन कुन्नुमल के लिए खुले इंडिया ए के दरवाज़े
जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को इस सीरीज का हिस्सा बनाया गया वहीं केरल के रोहन कुन्नूमल के लिए इंडिया ए टीम के दरवाज़े खुले। उन्होंने पहले बार भारत ए टीम का हिस्सा बनाया गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उनको इस टीम का हिस्सा बनाया गया। इसी के साथ बता दें कि कुन्नूमल ने इस साल नौ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चार शतक जमाया है। इनके अलावा अंडर में टीम इंडिया को विजेता बनाने वाले यश ढुल भी इस टीम का हिस्सा हैं।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ए टीम
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (wk)