IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 में मुकाबला 22 जून को एंटीगा में खेला जाएगा. भारतीय टीम इससे पहले सुपर 8 में अफगानिस्तान को 47 रनों से मात देकर अपने कारवां को आगे बढ़ा चुकी है. सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह को सुनिश्ति करने के लिए टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका होगा. हालांकि मैच के दौरान मौसम का मिजाज़ कैसा रहेगा साथ ही पिच कैसा खेलने वाली है. . वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच आंकड़े क्या कहते हैं. इस सभी सवालों का जवाब इस लेख में देने वाले हैं.
IND vs BAN: पिच रिपोर्ट
- सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम ऐतिहासिक मैदान है. यहां कि पिच धीमी मानी जाती है. बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा से इस पिच पर रन बनाना कड़ी चुनौती होती है.
- तेज़ गेंदबाज़ों को इस पिच पर कम ही मदद मिलती है, जबकि फिरकी गेंदबाज़ों का इस मैच में बोलबाला रहने वाला है. ऐसे में दोनों टीमें अपने स्पिनरों को अधिक मौका देंगी.
मौसम का मिजाज़
- एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 22 जून का तापमान 31 डिग्री रहने वाली है. यानी मैच वाले दिन ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी. बारिश की संभावना 5 प्रतिशत तक है.
- ऐसे में बारिश का मैच में दखलअंदाजी करने की संभावना न के बराबर है. हवा 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलने वाली है. आर्द्रता 68 फीसदी रहेगी.
IND vs BAN: हेड टू हेड
- भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 12 मुकाबले में बाज़ी मारी है, जबकि 1 मुकाबला बांग्लादेश ने अपने नाम किया है.
- न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत ने सभी मुकाबले को अपने नाम किया है. आंकड़ों के मुताबिक भारत का पलड़ा हर लिहाज़ से भारी नज़र आ रहा है.
IND vs BAN: भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
IND vs BAN: बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान