Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में बांग्लादेश पर 514 रनों की बढ़त लेने में सफल रही. इस बढ़त में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा. पंत ने 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल ने 161 गेंदों में अपना शतक बनाया. यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12वां शतक है. उनके शतक के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Shubman Gill ने 161 गेंदों में शतक बनाया
आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने कुल 9 छक्के और 3 छक्के लगाए. मालूम हो कि गिल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर ओपनर बल्लेबाज की थी.
लेकिन पिछले साल उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिसके बाद उन्होंने करीब 10 पारियों में संघर्ष किया. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से ही उन्होंने इस नंबर पर रन बनाना शुरू कर दिया है. धर्मशाला टेस्ट में भी उन्होंने इसी नंबर पर शतक लगाया था. अब एक बार फिर उन्होंने इसी नंबर पर शतक लगाया है.
गिल के शतक की बदौलत भारत को बढ़त मिली
शुभमन गिल (Shubman Gill) का यह शतक हालांकि काफी धीमा था. लेकिन बांग्लादेश पर बढ़त लेने के लिए उनका शतक भारत के लिए काफी अहम था. क्योंकि जब वे बल्लेबाजी करने आए तो रोहित शर्मा बहुत जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे थे. साथ ही विराट कोहली भी बहुत जल्दी आउट हो गए थे. ऐसे में रन बनाने की जिम्मेदारी उन पर थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.
फैंस के रिएक्शन वायरल
इसके साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऋषभ पंत के साथ 167 रनों की साझेदारी भी की, जिसकी बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रनों की बढ़त लेने में सफल रही. गिल के इस प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कुछ फैंस उनकी पारी को धीमी और सुस्त बता रहे हैं. फैंस के रिएक्शन नीचे देखे जा सकते हैं.
फैंस के ये रिएक्शन देखें
Gill's 12 international centuries 🔥🔥
Gill won hearts 💚💚
- The future of Indian batting...!!!!#ShubmanGill #RishabhPant #CricketTwitter #INDvBAN pic.twitter.com/BVJPRuxtmn
— Akki Sehra (@Akkisehra) September 21, 2024
Shubman Gill's princely knock not only showcases his ascent in Test cricket but also signals India's dominance in the match. 👑🔥
— Talent blasters (@TalentBlasters) September 21, 2024
Spot on !! It's been Shubman Gill all the way and deservedly so for prioritising test cricket, the game rewards you when you give it the respect it deserves.
— LastOver BeforeDrinks (@LastoverB) September 21, 2024
Let me clear one thing there is big difference making century in duleep trophy and making in international match #RishabhPant #ShubmanGill #INDvBAN pic.twitter.com/ro51UoHmce
— Cric Talks (@itznikhil_18) September 21, 2024
Well played champ @ShubmanGill 💪
So proud of you ❤️🔥#ShubmanGill pic.twitter.com/l8V2sQLVbu
— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ🔥 (@FanXGaurav_) September 21, 2024
ये भी पढ़ें :शुभमन गिल को बताया गेम चेंजर
ये भी पढ़ें :IND vs BAN: विराट के बाद शुभमन गिल ने कराई क्रिकेट जगत में थू-थू, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड