बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए शुभमन गिल कप्तान, ये 15 खिलाड़ी कोच गंभीर के संग ढाका होंगे रवाना
Published - 03 Jul 2025, 12:25 PM | Updated - 03 Jul 2025, 12:52 PM

Table of Contents
IND vs BAN: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान दोनों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि बीसीबी ने भारत बनाम बांग्लादेश दौरे के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लेकिन अनुमान है कि इस सीरीज के कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है।
इसकी वजह यह है कि बीसीसीआई ने बांग्लादेश जाने के लिए अभी तक भारत सरकार से एनओसी नहीं ली है। वजह बांग्लादेश में चल रहा विवाद है। दरअसल, शेख हसीना के सत्ता परिवर्तन के बाद पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है, इसलिए यह सीरीज अभी अधर में लटकी हुई है। लेकिन अगर सीरीज होती है तो टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है और कप्तानी क्यों शुभमन गिल के हाथों में दी जाएगी, इसके बारे में जानेंगे इस खास रिपोर्ट में...?
IND vs BAN: कप्तानी की रेस से सूर्या बाहर!
बांग्लादेश वनडे सीरीज (IND vs BAN) के लिए यह लगभग तय हो चुका है कि कौन सा खिलाड़ी कप्तान बनेगा और किसे मौका मिलेगा। लेकिन टी20 सीरीज में ये संभव नहीं लग रहा है। इसकी वजह सूर्यकुमार यादव हैं। आपको बता दें कि सूर्या का इंग्लैंड में हर्निया का ऑपरेशन हुआ है। उनका ऑपरेशन हो चुका है, जिसके चलते वो कम से कम दो महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे, इसलिए उनका टी20 सीरीज में खेलना संभव नहीं है। इसलिए उनकी जगह टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी की भूमिका को कौन संभालेगा ये सबसे बड़ा सवाल है।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं कप्तानी
अगर सूर्यकुमार यादव नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई के पास कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का विकल्प है। क्योंकि गिल उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं। उन्हें तीनों फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान भी माना जा रहा है। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs BAN) की जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्होंने आखिरी बार इस फॉर्मेट में 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी की थी। तब मेन इन ब्लू ने सीरीज 4-1 से जीती थी।
IND vs BAN: टी20 में गिल और राहुल का प्रदर्शन
शुभमन गिल के टी20 आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 21 मैचों में 30 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। वो आखिरी बार पिछले साल (2024) श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में नजर थे। इसके अलावा कप्तानी से हटके बात करें तो केएल राहुल भी टी20 में वापसी कर सकते हैं।
उनके बारे में एक रिपोर्ट आई थी कि आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई उन्हें टी20 में कप्तान के तौर पर भी देख रहा है। उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं।
2022 में केएल ने आखिरी बार खेला था टी20 फॉर्मेट
इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें फिर से टीम इंडिया में (IND vs BAN) वापसी में मिल सकता है। मालूम हो कि राहुल ने आखिरी बार इस फॉर्मेट में 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। खराब स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अवेश खान, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर