IND vs BAN: भारतीय टीम (Team India) 19 सितंबर से 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबलों के लिए बांग्लादेश टीम की मेजबानी करेगी। इस दौरे के लिए बांग्लादेश भी पूरी तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप 2023-25 (World Test Championship 2023-25) के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम रहेगी। अब भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़ेंः BCCI से मुफ़्त के 5 करोड़ रुपए ऐंठ रहा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, गेंद-बल्ले दोनों से ही नहीं दे रहा है योगदान
इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा फैसला लेगी BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिसी के तहत भारतीय टीम (Team India) के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) को बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। गिल इस समय तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। फिलहाल अभी भारत के लिए आने वाले समय में कोई बड़ा टी20 इवेंट नहीं है। भारतीय टीम को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी करनी है।
इस वजह से Shubhman Gill गिल को IND vs BAN सीरीज से दिया जाएगा रेस्ट
टीम इंडिया को इस सीजन में 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। ये सभी मुकाबले मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अमह होंगे। IND vs BAN सीरीज के बाद भारत 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगा। इसके बाद अगले ही महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि गिल इन सभी मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा होंगे। इसलिए ही बोर्ड गिल को टी20 सीरीज से आराम देने पर विचार कर रहा है।
किस खिलाड़ी की होगी Team India में एंट्री?
शुभमन गिल को अगर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट दिया जाता है तो युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) उनकी जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं। ईशान किशन इस समय फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले कुछ घरेलू मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी कर एक बार फिर टीम में अपनी दावेदारी पेश की है। ईशान को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः टेस्ट-टी20 में फ्लॉप, तो ODI में आखिरी सांसे गिन रहा गंभीर का दुलारा, जल्द टीम इंडिया के दायरे हो जायेगा कोसों दूर