27 सितंबर से नहीं शुरू होगा IND vs BAN सीरीज का दूसरा टेस्ट, इस वजह से फैंस के अरमानों पर फिरेगा पानी

Published - 25 Sep 2024, 06:40 AM

ind-vs-ban-second-kanpur-test-will-not-start-from-september-27-due to this reason

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में तो भारतीय टीम ने जीत हासिल करने के साथ ही इस सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के लिए अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों की नजर दूसरे मैच पर है। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। मैच के पहले दो दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़िए- टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत हैं धोनी से आगे, लेकिन ODI और T20 में किसने मारी बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

27 सितंबर से खेला जाएगा IND vs BAN दूसरा टेस्ट

टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। टो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला चेन्नई में भारत ने जीत लिया है। अब IND vs BAN सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा।

अगर भारत इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेता है तो 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगा। लेकिन अगर बांग्लादेश इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होगी। पाकिस्तान को सीरीज हराने के बाद भारत के साथ ड्रॉ बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में बड़ी उपलब्धियों में गिना जाएगा।

IND vs BAN दूसरा टेस्ट में छाए बारिश के बादल

लेकिन IND vs BAN सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिससे भारतीय फैंस को जरूर निराशा होगी। 27 सितंबर से शुरू हो रहे मुकाबले के पहले दो दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर पहले दो दिन लगातार बारिश होती है तो मैच हो पाना मुश्किल होगा। लेकिन अगर बारिश लगातार नहीं होती तो फिर भारतीय टीम के पास सीरीज में क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका होगा।

IND vs BAN सीरीज में भारत को बढ़त

19 सितंबर से शुरू हुए IND vs BAN सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ने शानदार खेल दिखाया। अश्विन और जडोजा की धारदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारतीय ने पहली पारी में बढ़त हासिल की तो वहीं दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत भारतीय टीम 500 रनों से ज्यादा का लक्ष्य देने में सफल हुई। भारतीय टीम के आगे बांग्लादेशी खिलाड़ी कहीं नहीं टिक पाए और चार दजिनों के भीतर ही भारत ने चेन्नई टेस्ट अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़िए- बड़ी खबर: विराट कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उठाया गया बड़ा कदम

Tagged:

indian cricket team IND vs BAN kanpur test bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.