VIDEO: रोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, 1 हाथ से लपका हैरतअंगेज, फटी की फटी रह गई लोगों की आंखें

Published - 30 Sep 2024, 07:29 AM

rohit sharma (

Rohit Sharma: कानपुर टेस्ट के दो दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आखिरकार फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिला। सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन का खेल खेला गया, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश टीम पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनकी इस कैच ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, अब हिटमैन (Rohit Sharma) के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma ने पकड़ा लाजवाब कैच

अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल होने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार कैच पकड़ आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। 37 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने क्रीज से बाहर कूदकर मेहमान टीम के बल्लेबाज का विकेट हासिल किया।

30 सितंबर को खेले जा रहे IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में मोहम्मद सिराज बांग्लादेश की पहली पारी का 50वां ओवर लेकर आए। चौथी गेंद पर लिटन दास ने आगे आकर मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से चौका लगाने का प्रयास किया। ऐसे में गेंद को अपनी ओर आता देख रोहित शर्मा ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच लपका।

बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

लिटन दास के इस शॉट को भांपने में हिटमैन (Rohit Sharma) ने कोई भी गलती नहीं की और भारत को बड़ी सफलता दिलाई। रोहित शर्मा द्वारा किए गए कैच पर भारतीय खिलाड़ी भी यकीन नहीं कर पाए।

हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज समेत सभी खिलाड़ी उनके साथ जश्न मनाते नजर आए। दूसरी ओर, लिटन दास भी रोहित शर्मा के इस कैच से हक्के-बक्के रह गए। वह 30 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।

इस बांग्लादेशी खेली ने जड़ा शतक

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया। लेकिन बारिश के बार-बार परेशान करने की वजह से दिन के पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके और स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 107/3 का स्कोर हासिल कर लिया।

इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन को रद्द कर दिया गया। फिर चौथे दिन फैंस को खेल देखने का मौका मिला और भारत ने मेहमान टीम पर दबाव बनाते हुए लंच तक 205/6 बना दिए। इस बीच मोमिन हक अपना शतक पूरा कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर अपने फेवरेट खिलाड़ी का नहीं बचा पा रहे करियर, भरी जवानी में संन्यास लेने को हो चुका है मजबूर

यह भी पढ़ें: मुशीर खान के एक्सीडेंट पर पहली बार पिता ने तोड़ी चुप्पीIPL 2025 ऑक्शन से पहले राजस्थान इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन!IRE vs SA दूसरे टी20 की मैच रिपोर्ट

Tagged:

indian cricket team IND vs BAN liton das Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.