IND vs BAN: इन दो खिलाड़ियों को रोहित शर्मा दिखाएंगे बाहर का रास्ता, पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते हुए आएंगे नजर

Published - 14 Sep 2024, 11:26 AM

IND vs BAN

IND vs BAN: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। साल 2012 की टेस्ट सीरीज के बाद से भारत अपने घर में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। इसलिए इस सीरीज में बांग्लादेश टीम के लिए काफी मुश्किलें होनी वाली है।

भारत के पास पहले टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड है। इन 16 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर।

यह भी पढ़ेंः तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में शतक ठोक उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने तारीफों के बांधे पुल, टीम इंडिया का बताया सुपरस्टार

ध्रुव जुरेल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 23 वर्षीय ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी गई है। हालांकि उनका प्लेइंग 11 में जगह बना पाना बेहद ही मुश्किल है। जिसका सबसे बड़ा कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। दरअसल लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है।

ऐसे में पंत टीम के लिए पहली पसंद होंगे। ऋषभ पंत नंबर-5 पर बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर का रोल भी निभाएंगे। ऋषभ पंत के अलावा टीम के पास केएल राहुल (KL Rahul) का विकल्प भी मौजूद है। राहुल भी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उनके पास जुरेल से ज्यादा अनुभव है। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में राहुल को खेलता हुआ भी देखा जा सकता है। जिस वजह से भी ध्रुव जुरेल का टीम में फिट बैठना मुश्किल है।

अक्षर पटेल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पूरी टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) प्लेइंग 11 से बाहर नजर आ सकते हैं। अक्षर पटेल को इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा।

भारतीय टीम के पास रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का आप्शन है। ये दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के दो दिग्गज ऑलराउंडर हैं। इन दोनों के अलावा तीसरे स्पिनर के लिए टीम चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन घातक स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं।

यह भी पढ़ेंः W,W,W,W,W…रणजी ट्रॉफी में चमके दीपक चाहर, मलिंगा के अंदाज में बल्लेबाजों को रुलाया, एक टेस्ट मैच में 12 बल्लेबाजों का किया शिकार

Tagged:

axar patel Dhruv Jurel IND vs BAN