300 टेस्ट विकेट पूरे करने के बाद 56 इंच का हुआ रवींद्र जडेजा का सीना, बोले- मैं गेंदबाजों का स्पेशलिस्ट हूं

Published - 01 Oct 2024, 03:48 AM

टेस्ट में 300 विकेट लेने के बाद घमंड में दिखे Ravindra Jadeja, अटपटा बयान देकर मचाई सनसनी

Ravindra Jadeja: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश दूसरी पारी में अभी भी 26 रनों से पीछे है. वहीं इस टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

उन्होंने खालिद अहमद को आउट कर टेस्ट करियर में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए. पोस्ट मैच के बाद जडेजा से उनकी राय जानी गई तो उन्होंने बड़बोला बयान देकर सनसनी मचा दी.

Ravindra Jadeja ने पूरे किए टेस्ट 300 विकेट

भारतीय टीम के ऑल राउंर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 300 विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी खालिद अहमद को अपना 300वां शिकार बनाया.

रविंद्र जडेजा ने 73 टेस्ट मैच में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने 3 हजार रन भी पूरा किए. जडेजा इस बड़ी उपब्धि के साथ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये बड़ी कामयाबी इंग्लैंड के इयान बॉथम के नाम थी.

मैच के बाद दिया 'बोल्ड' बयान

किसी भी खिलाड़ी के लिए 300 विकेट पूरा करना किसी बड़े सपने से कम नहीं होता है. रवींद्र जडेजा के लिए यह एक बड़ा माइलस्टोन है. जब मैच के बाद उनसे उनकी फिलिंग के बारे में पूछा गया कि आप 300 विकेट लेने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं तो जडेजा ने बातचीत के दौरान कहा,

''हर कोई कहता था कि मैं सफेद गेंद का विशेषज्ञ हूं.धीरे-धीरे मैंने अपने खेल में सुधार किया और पिछले कुछ सालों में इसका फायदा भी मिला है. जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं, तो मैं हमेशा खुद को कुछ समय देने और स्थिति को समझने की कोशिश करता हूं.

मैं गेंद पर प्रतिक्रिया करता हूं और अपने शॉट खेलता हूं. हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमने जो भी योजना बनाई थी, हमने उसके अनुसार बल्लेबाजी की. उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द से जल्द आउट कर देंगे.''

''एक दशक और कड़ी मेहनत के बाद यहां पहुंचा हूं''

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की साल 2012 में लाल बॉल क्रिकेट में एंट्री मिली. उन्होंने 17 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहले टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम में परमानेंट जगह बना ली. उन्हें भारतीय टीम में खेलते हुए 1 दशक ज्यादा का समय हो चुका है. तब जाकर उनके उन्हें ये बड़ी कामयाबी मिली है. जडेजा आगे कहा,

''मैं 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और आखिरकार मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं. खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं. जब भी मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं तो हमेशा खुश और उत्साहित रहता हूं. एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट से शुरुआत की.

यह भी पढ़े: “मैनें पूरे देश का सिर झुका दिया…”, ये क्या बोल गए डेविड मिलर, खुद सरेआम खुलासा कर हुए शर्मिंदा

Tagged:

IND vs BAN ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.