IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण में घमासान जारी है, शाकिब अल हसन ने टॉस का फायदा उठाते हुए भारत को पहली बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां टीम इंडिया संयुक्त रूप से 184 रन बनाने में कामयाब हो पाई, वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। लेकिन फिलहाल मुकाबला बारिश के चलते रुक हुआ है, गौरतलब है कि बारिश भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए मुसीबत बन सकती है। क्योंकि अगर अभी मुकाबला यही समाप्त हुआ तो बांग्लादेश को जीत हासिल हो जाएगी।
इस नियम के अनुसार जीत जाएगा बांग्लादेश
दरअसल, 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है। बारिश आने से पहले अबतक 7 ओवर का खेल हो चुका है। जिसमें लिटन दास(59*) के तूफ़ानी अर्धशतक के बूते 66 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। उनकी यह पारी टीम इंडिया के लिए नासूर बन सकती है। क्योंकि अगर अब बारिश के चलते मैच रद्द किया जाता है तो डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार बांग्लादेश को जीत मिल जाएगी। बांग्लादेश की टीम 7 ओवर के खेल में भारत से 19 रन आगे हैं, ऐसे में डकवर्थ लूइस नियम भारत के प्रतिकूल नतीजे को तब्दील कर सकता है।
IND vs BAN: हार के साथ वर्ल्डकप से बाहर हो सकता है भारत
गौरतलब है कि अगर टीम इंडिया को किसी भी तरीके से इस मुकाबले में हार मिलती है तो करोड़ों भारत वासियों का अपनी टीम को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखने का सपना टूट सकता है। क्योंकि टीम इंडिया के खाते में इस समय 4 अंक है और बांग्लादेश भी 4 अंकों के साथ दौड़ में बना हुआ है। इस मैच में 2 अंक हासिल कर बांग्लादेश ग्रुप-2 के टॉप पर पहुंच जाएगा और भारत की वर्ल्डकप से बाहर होने की नौबत आ जाएगी। इसके अलावा भारत की हार से पाकिस्तान को भी जबरदस्त फायदा होने वाला है। ग्रुप-2 के समीकरण आप नीचे दी गई अंक तालिका में देख सकते हैं।